राजस्थान की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 90 रन ही बनाए थे. जिसे मुंबई इंडियंस ने बेहद आसानी से पार कर लिया और उसे प्वाइंट टेबल में फायदा हुआ है.
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. सिर्फ 91 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया. मुंबई ने सिर्फ 9 ओवर्स के भीतर ही टारगेट को छू लिया था और ईशान किशन ने शानदार 25 बॉल में 50 रन बनाए.
कप्तान रोहित शर्मा के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. सूर्या ने 8 बॉल पर 13 रन की तेज तर्रार पारी खेली. 91 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम का स्कोर 56 रन पर दो विकेट हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता मिल गई है, अच्छे टच में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा को चेतन सकारिया ने वापस भेजा है. रोहित शर्मा ने 22 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के मारे. इसी के साथ रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे हो गए हैं.
सिर्फ 91 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने तेज शुरुआत की है. दो ओवर में बिना किसी विकेट के 14 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी क्रीज पर है, मुंबई की कोशिश अपने नेट रनरेट को मजबूत करने की भी है.
राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के सामने शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. मुंबई की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान पूरी तरह से फेल दिखी और 20 ओवर में सिर्फ 90 रन बना सकी. मुंबई को जीतने के लिए सिर्फ 91 रन की जरूरत है.
राजस्थान की टीम मुंबई के सामने बुरे संकट में फंसी है. अभी टीम ने 80 का स्कोर भी पार नहीं किया है और अब 8 विकेट गिर चुके हैं. लंबे वक्त के बाद खेल रहे डेविड मिलर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के सामने अब 100 का स्कोर भी पार करना मुश्किल लग रहा है. श्रेयस गोपाल भी आउट हो गए हैं और उन्हें जसप्रीत बुमराह ने चलता किया है. राजस्थान का स्कोर सिर्फ 74 रन पर सात विकेट हो गया है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान के हाथ से मैच निकलता दिख रहा है. 15वें ओवर में सिर्फ 71 के स्कोर पर टीम के 6 विकेट गिर गए हैं. राहुल तेवतिया फिर एक बार फेल हुए हैं और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए.
राजस्थान को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. मुंबई के खिलाफ राजस्थान के 50 रन पर ही पांच विकेट गिर गए हैं. दस ओवर का खेल अभी भी बाकी है और अब डेविड मिलर, राहुल तेवतिया क्रीज़ पर हैं.
न्यूजीलैंड के जिमी नीशम शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. कप्तान संजू सैमसन के बाद उन्होंने इन-फॉर्म शिवम दुबे को भी आउट कर दिया है. राजस्थान की टीम बैकफुट पर आ गई है और अबतक उसके चार विकेट गिर चुके हैं.
राजस्थान की पारी लगातार लड़खड़ा रही है, दोनों ओपनर्स के बाद अब कप्तान संजू सैमसन भी सस्ते में वापस लौट गए हैं. संजू सैमसन सिर्फ 3 रन बना पाए और उन्हें जेम्स नीशाम ने आउट किया. 6.1 ओवर में ही राजस्थान के तीन विकेट हो गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स को मुंबई के खिलाफ पावरप्ले में डबल झटका लगा है. अच्छे टच में दिख रहे इवन लुईस भी आउट हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर में इवन लुईस को LBW आउट किया.
मुंबई इंडियंस को पहली सफलता मिली है. इन-फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तूफानी शुरुआत के बाद आउट हो गए हैं. यशस्वी सिर्फ 12 रन ही बना पाए.
यशस्वी जायसवाल और इवन लुईस ने राजस्थान को तेज शुरुआत दिलवाई है. दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 15 रन बना डाले. अब मुंबई के सामने इस जोड़ी को तोड़ने की चुनौती है.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और संजू सैमसन की राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों टीमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.