इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 54 रनों से हरा दिया है. आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. जवाब में मुंबई की पूरी टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई.
मुंबई की पूरी टीम 111 रनों पर ऑल आउट हो गई है. एडम मिल्ने आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें हर्षल ने बोल्ड किया. इसी के साथ आरसीबी ने 54 रनों से ये मैच जीत लिया है.
चहल ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर दिया है. मुंबई का ये 9वां विकेट गिरा है. उसका स्कोर 17.3 ओवर में 111 रन है.
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने हैट्रिक ले ली है. हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और राहुस चाहर उनके शिकार बने. हर्षल ने 17वें ओवर में ये कारनामा किया.
मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. वह 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सिराज की गेंद पर चहल ने उनका कैच लपका. मुंबई का स्कोर 14.1 ओवर के बाद 97-5 है.
मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्रुणाल पंड्या आउट हो गए हैं. मुंबई का ये चौथा विकेट गिरा है. क्रुणाल 5 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई का स्कोर 13.1 ओवर में 93-4 है.
मुंबई को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे हैं. पहले मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को आउट किया और फिर चहल ने ईशान किशन को पवेलियन भेजा. रोहित 43 और ईशान 9 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई का स्कोर 81-3 है.
मुंबई को पहला झटका लगा है. क्विंटन डिकॉक आउट हो गए हैं. चहल ने उन्हें मैक्सवेल के हाथों कैच कराया. डिकॉक 24 रन बनाकर आउट हुए. 6.4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 57-1 है.
मुंबई ने तेज शुरुआत की है. 4 ओवर में उसका स्कोर 34-0 है. रोहित 22 और डिकॉक 10 रन पर हैं.
मुंबई इंडियंस 166 रनों का पीछा करने उतर गई है. रोहित शर्मा और क्विटंन डिकॉक क्रीज पर हैं. 2 ओवर के बाद उसका स्कोर 10-0 है.
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में 166 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. कोहली ने 51 और मैक्सवेल ने 56 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
बुमराह ने आरसीबी को डबल झटका दिया है. उन्होंने पहले मैक्सवेल को आउट किया और उसके बाद डिविलियर्स को भी पवेलियन भेज दिया. 161 के स्कोर पर आरसीबी के ये दो विकेट गिरे हैं. 18.4 ओवर के बाद उसका स्कोर 161-5 है.
मुंबई को तीसरी सफलता मिली है. विराट कोहली आउट हो गए हैं. वह 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एडम मिल्ने ने उन्हें आउट किया. आरसीबी का स्कोर 15.5 ओवर में 126-3 है.
विराट कोहली का अच्छा फॉर्म जारी है. उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. 40 गेंदों में उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. आरसीबी का स्कोर 118-2 है. मैक्सवेल 27 रन पर खेल रहे हैं.
आरसीबी के 100 रन पूरे हो गए हैं. 13 ओवर के बाद उसका स्कोर 109-2 है. कोहली 48 और मैक्सवेल 20 रन पर खेल रहे हैं.
मुंबई को जिस सफलता की तलाश थी वो मिल गई है. उसने आरसीबी को दूसरा झटका दिया है. राहुल चाहर ने एस भरत की पारी का अंत कर दिया है. भरत 32 रन बनाकर आउट हुए. कोहली 38 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी का स्कोर 8.5 ओवर में 75-2 है.
कोहली इस मुकाबले से यूएई में टीम की लगातार 7 मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ना चाहेंगे. इसमें टीम को पांच हार पिछले सत्र में मिली थी. टीम की बल्लेबाजी में कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की, लेकिन बाकी बल्लेबाज उस मैच में कुल मिलाकर 50 रन भी जोड़ने में नाकाम रहे. एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चल पा रहा है. टिम डेविड को भी धीमी पिचों पर बल्लेबाजी करने में परेशानी आ रही है.
हार्दिक पंड्या को मुंबई की अंतिम 11 में चुना गया है. सौरभ तिवारी की जगह उन्हें शामिल किया गया है. बड़ौदा का यह खिलाड़ी झारखंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिवारी के मुकाबले इस प्रारूप में बेहतर माना जाता है.
दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. यह समस्या खासकर मुंबई इंडियंस के साथ ज्यादा है. टी20 वर्ल्ड कप में कोहली, रोहित, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार में शामिल होंगे, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली की एक पारी को छोड़कर लीग के दूसरे चरण में सभी का प्रदर्शन लचर रहा है.
आरसीबी ने 5 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए हैं. कप्तान कोहली अच्छे टच में दिख रहे हैं. वह 16 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. एस भरत 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आरसीबी का एकमात्र विकेट देवदत्त पडिक्कल का गिरा है. वह बिना खाता खोले आउट हुए. बुमराह ने उनका विकेट लिया.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.