बिना विकेट खोए सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड
चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है.
17 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 168 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (82 रन) और फाफ डुप्लेसिस (75 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 150 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (76 रन) और फाफ डुप्लेसिस (63 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 123 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (61 रन) और फाफ डुप्लेसिस (54 रन) क्रीज पर हैं.
चेन्नई ने लंबे समय के बाद बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 10 की औसत से 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, 11वें ओवर में वॉटसन और डुप्लेसिस ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
11 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 112 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (55 रन) और फाफ डुप्लेसिस (50 रन) क्रीज पर हैं.
10 ओवर के बाद चेन्नई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 101 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (45 रन) और फाफ डुप्लेसिस (49 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर के बाद चेन्नई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 95 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (43 रन) और फाफ डुप्लेसिस (45 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 81 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (32 रन) और फाफ डुप्लेसिस (43 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (22 रन) और फाफ डुप्लेसिस (32 रन) क्रीज पर हैं.
5 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन (21 रन) और फाफ डुप्लेसिस (14 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं.
1 ओवर के बाद चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं.
शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं.
शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत की है. वहीं पंजाब के खेमे से शेल्डन कॉट्रेल को गेंद थमाई गई है.
केएल राहुल के 63 रन और निकोलस पूरन के 33 रनों की मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए हैं.
19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 166/4 है.
ग्लेन मैक्सवेल (10 रन) और सरफराज खान (4 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 155/4 है.
ग्लेन मैक्सवेल (2 रन) और सरफराज खान (1 रन) क्रीज पर हैं.
निकोलस पूरन के बाद केएल राहुल भी शार्दुल ठाकुर की अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. केएल राहुल ने 52 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली.
निकोलस पूरन 33 रन बनाकर छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों में 33 रन बनाए.
17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 152/2 है.
निकोलस पूरन (33 रन) और केएल राहुल (63 रन) क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 130/2 है.
निकोलस पूरन (12 रन) और केएल राहुल (62 रन) क्रीज पर हैं. केएल राहुल ने 46 गेंदों में फिफ्टी पूरी की है. हालांकि इसके बाद उन्होंने दो लगातार चौके लगाए.
13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 101/2 है.
निकोलस पूरन (1 रन) और केएल राहुल (44 रन) क्रीज पर हैं.
पंजाब को 12वें ओवर में दूसरा झटका लगा. बेहतर लय में दिख रहे मंदीप सिंह 27 रन बनाकर जडेजा के शिकार बने.
12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 94/2 है.
11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 88/1 है.
मंदीप सिंह (24 रन) और केएल राहुल (35 रन) क्रीज पर हैं.मंदीप सिंह ने चेन्नई के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी है. उन्होंने पीयूष चावला के ओवर में दो छक्के लगाए.
9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 66/1 है.
मंदीप सिंह (4 रन) और केएल राहुल (33 रन) क्रीज पर हैं.
पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब को पीयूष चावला ने पहला झटका दिया. मयंक अग्रवाल 19 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए.
8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 61/0 है.
मयंक अग्रवाल (26 रन) और केएल राहुल (32 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 46/0 है.
मयंक अग्रवाल (21 रन) और केएल राहुल (24 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 28/0 है.
मयंक अग्रवाल ( 10 रन) और केएल राहुल (21 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 19/0 है.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
पंजाब की टीम ने 3 बदलाव करते हुए करूण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जेम्स नीशाम की जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल किया है.
टीम- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल
मयंक अग्रवाल
ग्लेन मैक्सवेल
निकोलस पूरन
मंदीप सिंह
सरफराज खान
हरप्रीत बरार
क्रिस जॉर्डन
रवि बिश्नोई
मोहम्मद शमी
शेल्डन कॉट्रेल
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर)
अंबति रायडू
शेन वॉटसन
फाफ डु प्लेसिस
केदार जाधव
रवींद्र जडेजा
दीपक चाहर
सैम कुरेन
ड्वेन ब्रावो
पीयूष चावला
शार्दुल ठाकुर
1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 4/0 है.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है. वहीं, दीपक चाहर ने पहले ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएस राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं. पंजाब की टीम दो बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद अपने सीमित गेंदबाजों के कारण इसमें हार चुकी है. मोहम्मद शमी के अलावा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रोकने में कोई अन्य गेंदबाज सफल नहीं रहा. चेन्नई सुपर किंग्स को इसी का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें पंजाब के शीर्ष क्रम को जल्दी समेटना चाहिए.
चेन्नई में वापसी करने का दमखम है, लेकिन टीम को फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी सभी विभाग में एक साथ बेहतरीन होना होगा. चेन्नई को जरूरत होगी कि उसके शीर्ष क्रम का एक बल्लेबाज बोर्ड पर रन जुटाए और साथ ही मध्य ओवरों के रन रेट का भी ध्यान रखा जाए. अगर ऐसा होता है तो धोनी को पकड़ बनाने में मदद मिलेगी.
चेन्नई की टीम इस सीजन में अच्छे खिलाड़ियों के बावजूद भी बेहतर नहीं कर पाई है. इससे पहले हुए मुकाबले में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अंतिम एकादश में 3 बदलाव किए थे. अंबति रायडू की वापसी और ड्वेन ब्रोवा की मौजूदगी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
केएल राहुल, जेम्स नीशाम, हरप्रीत बरार, तजिंदर ढिल्लो, ईशान पोरेल, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जे सुचित, के गौतम, हार्डस विलजोन और प्रभसिमरन सिंह.
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, अंबति रायडू, पीयूष चावला, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, मुरली विजय, जोश हेजलवुड, ऋतुराज गायकवाड़, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर.