आखिरी के 5 ओवर में दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के कारण राजस्थान की टीम 25 रन ही बना सकी और 3 विकेट भी गंवाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने घातक गेंदबाजी और अय्यर व धवन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान को 13 रनों से हरा दिया है. सालामी बल्लेबाज शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी.
19वें ओवर में रबाडा ने जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया. आर्चर 1 रन बनाकर आउट हो गए.
18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 137/6 है. यहां से राजस्थान को 12 गंदों में 25 रनों की जरूरत है.
राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर मौजूद हैं.
पारी के 18वें ओवर में नोर्तजे ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई. उन्होंने सेट हो चुके उथप्पा को 32 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 133/5 है.
राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.
14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 115/5 है. यहां से राजस्थान को 36 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है.
राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.
रॉबिन उथप्पा की कॉल पर रन के लिए दौड़े रियान पराग रन आउट हो गए. वो सिर्फ एक रन बना सके.
13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 110/4 है.
रियान पराग और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.
12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99/4 है.
रियान पराग और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.
पारी के 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने बड़ी मछली फंसाई और उन्होंने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. संजू ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए.
11 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 95/3 है. रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.
पारी के 11वें ओवर में आक्रमक दिख रहे बेन स्टोक्स को तुषार देशपांडे ने अपना पहला शिकार बनाया. स्टोक्स ने 35 गेंदों में 41 रन बनाए.
8 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 67/2 है. बेन स्टोक्स और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.
6 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 50/2 है. बेन स्टोक्स और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.
4 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 40/2 है.
बेन स्टोक्स और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.
पारी के चौथे ओवर में अश्विन ने कप्तान स्मिथ को चलता किया. स्मिथ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पारी के तीसरे ओवर में एनरिक नोर्तजे ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस ओवर में 156 और 155 की रफ्तार से गेंद की. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया. बटलर 9 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की है. बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पहले ओवर से ही गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू कर दिया.
राजस्थान ने बेहतरीन शुरुआत की है.
2 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 21/0 है.
बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर हैं.
20 ओवर मे दिल्ली ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. दिल्ली की तरफ से धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, अलावा उनादकट ने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके. उनके कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल को 1-1 विकेट मिला.
पारी के आखिरी ओवर में उनादकट ने एलेक्स कैरी को चलता किया. कैरी 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल भी 7 रन बनाकर आउट हो गए.
मार्कस स्टोइनिस इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आर्चर के शिकार हुए.
18 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 148/4 है.
एलेक्स कैरी (11 रन) और मार्कस स्टोइनिस (16 रन) क्रीज पर हैं.
श्रेयस अय्यर 43 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए. कार्तिक त्यागी ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
16 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 132/4 है.
शुरुआत में ही दो विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर आए कप्तान अय्यर ने धीमी शुरुआत की, लेकिन सेट होने के बाद बड़े शॉट भी खेलना शुरू कर दिया है. श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है.
15 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 129/3 है.
श्रेयस अय्यर (52 रन) और मार्कस स्टोइनिस (10 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 112/3 है.
श्रेयस अय्यर (37 रन) और मार्कस स्टोइनिस (8 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 97/3 है.
श्रेयस अय्यर (30 रन) और मार्कस स्टोइनिस (1 रन) क्रीज पर हैं.
शिखर धवन 57 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें श्रेयस गोपाल ने अपना शिकार बनाया.
शिखर धवन ने तूफानी अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए. यह उनके करियर का 39वां अर्धशतक है.
10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 79/2 है.
श्रेयस अय्यर (27 रन) और शिखर धवन (44 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 68/2 है.
श्रेयस अय्यर (19 रन) और शिखर धवन (42 रन) क्रीज पर हैं.
शिखर धवन लय में दिख रहे हैं.
7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 52/2 है.
श्रेयस अय्यर (13 रन) और शिखर धवन (32 रन) क्रीज पर हैं.
शुरुआती झटके और धीमी शुरुआत के बाद धवन व अय्यर ने दिल्ली को संभाला है.
5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 33/2 है.
श्रेयस अय्यर और शिखर धवन क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 12/2 है.
श्रेयस अय्यर और शिखर धवन क्रीज पर हैं.
जोफ्रा आर्चर ने दिल्ली की शुरुआत खराब कर दी है. पहली गेंद पर पृथ्वी को बोल्ड करने के बाद पारी के तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी चलता किया. रहाणे 9 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3/1 है.
अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन क्रीज पर हैं.
पारी की पहली गेंद पर ही दिल्ली को बड़ा झटका लगा और पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम
बेन स्टोक्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान)
जोस बटलर
संजू सैमसन
रॉबिन उथप्पा
रियान पराग
राहुल तेवतिया
जोफ्रा आर्चर
श्रेयस गोपाल
जयदेव उनादकट
कार्तिक त्यागी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम
पृथ्वी शॉ
शिखर धवन
अजिंक्य रहाणे
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
मार्कस स्टोइनिस
रविचंद्रन अश्विन
एलेक्स कैरी
अक्षर पटेल
कैगिसो रबाडा
तुषार देशपांडे
एनरिक नोर्तजे
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानी राजस्थान रॉयल्स (RR) को पहले फील्डिंग करनी होगी.
दिल्ली के बल्लेबाजी विभाग में शिखर धवन की फॉर्म में वापसी सकारात्मक संकेत हैं. पृथ्वी शॉ और अय्यर पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण दिल्ली को पिछले मैच में शिमरॉन हेटमेयर को बाहर करके एलेक्स कैरी को अंतिम एकादश में शामिल करना पड़ा था. लय में चल रहे पंत के बाहर होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा था. आज के मैच में देखना होगा कि पंत खेल पाते हैं या नहीं. हालांकि, बताया जा रहा है कि पंत को गंभीर चोट है और वो करीब दो हफ्ते तक मैदान से दूर रह सकते हैं.
दिल्ली को अपने पिछले मैच में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम उस हार को भुलाकर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.
दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाज है और कैगिसो रबाडा की अगुवाई में उसकी गेंदबाजी भी मजबूत है. रबाडा ने अब तक 17 विकेट लिए हैं. उन्हें हमवतन दक्षिण अफ्रीकी एनरकच नोर्तजे और हर्षल पटेल का अच्छा सहयोग मिला है. रविचंद्रन अश्विन ने भी अक्षर पटेल के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की है.
जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 44 गेंदों पर 70 रन बनाए लेकिन वह पिछले दो मैचों में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. अगर राहुल तेवतिया अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो रॉयल्स की स्थिति और नाजुक होती. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले तेवतिया ने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए थे.
स्टोक्स जहां रॉयल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, वहीं टीम शीर्ष क्रम की असफलता से भी पार पानी चाहेगी. शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है. कप्तान स्मिथ और संजू सैमसन ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला कुंद पड़ा है.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. राजस्थान ने 11, जबकि दिल्ली ने 10 में जीत हासिल की है. वहीं, वर्तमान प्रदर्शन की बात करें तो प्वाइंट टेबल में दिल्ली दूसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान सातवें पायदान पर है.
आज के हाई वोल्टेज मुकाबले में बेन स्टोक्स की वापसी से मजबूत बनी राजस्थान रॉयल्स की टीम नाकामी से उबरकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी. दुबई में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली ने पिछले हफ्ते राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया था. स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली रॉयल्स की टीम उससे सबक लेकर इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी. जब दोनों टीमें पिछली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो रॉयल्स की टीम में स्टोक्स नहीं थे.
कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘स्टोक्स की वापसी से हमारी टीम में अच्छा संतुलन पैदा हो गया है. उन्होंने केवल एक ओवर किया क्योंकि वह अभी लॉकडाउन से बाहर निकले हैं और लय में लौटने की कोशिश कर रहा हैं.’
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम- जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम - श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नोर्तजे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.