PMPL South Asia 2020 - Week 4, Match 3 - आज दूसरी बार जीते Orange Rock

PMPL South Asia 2020 Finals - इस मैच के प्वाइंट्स की बात करें तो Orange Rock ने टोटल 5 किल्स किए हैं और इसके साथ इन्होंने 25 प्वाइंट्स बटोरे हैं. दूसरे नंबर पर U Mumba की टीम रही है, इस टीम ने टोटल 8 किल्स किए हैं और 22 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

Advertisement
PMPL South Asia 2020 Finals PMPL South Asia 2020 Finals

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

PMPL South Asia 2020 Finals - आज चौथा हफ्ता है, यानी फाइनल्स की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को इस लीग के आखिरी मुकाबले होंगे. आज का तीसरा मैच सैनहॉक के मैप पर खेला गया. इस मैच में Orange Rock ने शानदार जीत दर्ज की है. इसके साथ ही ऑरेंज रॉक ने आज के तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर ली है.

Advertisement

इस मैच में Umumba आखिर तक गई, लेकिन 8 किल्स के बाद इस टीम को ऑरेंज रॉक ने मात दे दी. आपको बता दे कि लीडरबोर्ड में भी Orange Rock नंबर-1 पर है. 2 किल्स के साथ इसी टीम के Daljit को MVP मिला है.

इस मैच के प्वाइंट्स की बात करें तो Orange Rock ने टोटल 5 किल्स किए हैं और इसके साथ इन्होंने 25 प्वाइंट्स बटोरे हैं. दूसरे नंबर पर U Mumba की टीम रही है, इस टीम ने टोटल 8 किल्स किए हैं और 22 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

सैनहॉक में हुए इस गेम में तीसरे नंबर पर Fnatic रही है. इस टीम ने 7 किल्स के साथ 17 प्वाइंट्स निकाले हैं. चौथे नंबर पर TSM Entity की टीम रही है, इन्होंने 5 किल्स करके 12 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

Advertisement

इस मैच की स्टैंडिंग्स

ये है पूल प्राइज

इस लीग में में भारत की टॉप टीमों सहित बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल प्राइज पूल की बात करें तो इस टूर्नामेंट के लिए टोटल 138,500 (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) का प्राइज है.

इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज में टोटल पूल प्राइज $61,500 (लगभग 46 लाख रुपये) का प्राइज रखा गया है. लीग और फाइनल के प्राइज को मिल कर इस टूर्नामेंट की टोटल प्राइज मनी लगभग 1.51 करोड़ रुपये की हो जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement