लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया. रविवार को लुसैल में खेले गए फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया. देखा जाए तो अर्जेंटीना ने ओवरऑल तीसरी बार वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया है. इससे पहले साल 1978 और 1986 के वर्ल्ड कप में भी उसने खिताब अपने नाम किया था.
मेसी शायद ही खेलें अगला वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब लियोनेल मेसी के रिटायरमेंट को भी लेकर अटकलें लग रही हैं. हालांकि मेसी ने साफ कर दिया है वह फिलहाल अर्जेंटीना के लिए खेलते रहेंगे. वैसे अर्जेंटीना को अभी से अगले वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने पर ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि शायद मेसी उस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो. यदि मेसी अगला वर्ल्ड कप खेलते हैं तो उनकी उम्र भी उस समय 39 साल की हो जाएगी. ऐसे में उनका फॉर्म शायद ही उस समय अभी के जैसा हो.
क्लिक करें- एम्बाप्पे को मिला गोल्डन बूट, अर्जेंटीना मालामाल, जानें फाइनल के बाद किसको क्या मिला
देखा जाए तो इस वर्ल्ड कप के जरिए अर्जेंटीना को दो ऐसे खिलाड़ी मिल चुके हैं जो आने वाले समय में मेसी की भरपाई कुछ हद तक जरूर कर सकते हैं. ये दो खिलाड़ी हैं- जूलियन अल्वारेज और एंजो फर्नांडीज. दोनों ही खिलाड़ियों ने फीफा वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की. एंजो फर्नांडीज को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे बेस्ट यंग प्लेयर का भी अवॉर्ड मिला.
अल्वारेज की स्पीड एम्बाप्पे जैसी!
बात पहले 22 साल के फॉर्वर्ड जूलियन अल्वारेज की करते हैं. अल्वारेज ने कुल चार गोल दागे और वह गोल्डन बूट की रेस में भी शामिल थे. सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के खिलाफ अल्वारेज ने जो खेल दिखाया था वो फुटबॉल फैन्स के जेहन में काफी समय तक रहेगी. अल्वारेज ने उस मैच दो गोल दागने के अलावा एक असिस्ट भी किया था.
मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलने वाले अल्वारेज फ्रांस के एम्बाप्पे की तरह ही काफी गति से फुटबॉल पिच पर भागते हैं जो उन्हें बेहद खास खिलाड़ी बनाता है. जूलियन अल्वारेज ने पिछले साल अर्जेंटीना की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था और वह अबतक 19 मैचों में सात गोल दाग चुके हैं.
एंजो ने सुलझा दी मिडफील्ड की समस्या
दूसरी ओर 21 साल के एंंजो फर्नांडीज ने विश्वकप की शुरुआत सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के रूप में की थी. लेकिन मैक्सिको के खिलाफ शानदार गोल करने के बाद मिडफील्ड में वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए. अर्जेंटीना को काफी दिनों से ऐसे मिडफील्डर की तलाश थी जो गेम कंट्रोल कर सके. ऐसे में एंजो फर्नांडीज के रूप में उन्हें शानदार विकल्प मिला है. फर्नांडीज ने अर्जेंटीना के लिए इसी साल डेब्यू किया था और वह अबतक 10 मुकाबले खेल चुके हैं.
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी में किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड मिला, जानिए...
• गोल्डन बॉल अवॉर्ड- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
• गोल्डन बूट अवॉर्ड- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
• गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड- इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना)
• बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड- एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना)
• फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड
aajtak.in