भारतीय खिलाड़ियों के विरोध के बाद पाकिस्तान के साथ होने वाला लीजेंड चैंपियनशिप का मुकाबला रद्द कर दिया गया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने इंग्लैंड में आज रात 9:00 बजे होने वाले इस मैच को कैंसिल कर दिया. WCL ने बयान जारी कर कहा कि उनका मकसद सिर्फ खेल को बढ़ावा देना और दर्शकों को खुश करना था, लेकिन इस मैच को लेकर कुछ भावनाएं आहत हो गईं.