छाए तो ये गेंदबाज़ पहले भी थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ थोड़ा रास्ता भटक गए थे. जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो की जंग आई तो फिर कमर कस ली और दिखा दिया अपना कमाल. छ बेहद अनुभवी और कुछ ऐसे जो पहली बार इंग्लैंड आये हैं. कंडीशंस से लेकर सपाट पिचें, चुनौतियां कई थी लेकिन इन्होने जल्द ही अपने आप को उनमें ढाल लिया.