भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज तीसरा दिन है. इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत उसने भारत पर 354 रनों की लीड हासिल कर ली है. भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड की पहली पारी 432 रनों पर सिमट गई है. आखिरी विकेट ऑली रॉबिन्सन का गिरा. बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया है. वह बिना खाता खोले आउट हुए. एंडरसन 0 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड ने भारत पर 354 रनों की लीड हासिल की है. भारत के लिए शमी ने 4, बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. अब देखना होगा कि भारत इंग्लैंड को कैसे रोकता है?