जहीर खान MCC के आजीवन सदस्य बनाए गए

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना मानद आजीवन सदस्य बनाया है. वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं.

Advertisement
जहीर खान टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं जहीर खान टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं

अभिजीत श्रीवास्तव

  • ,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना मानद आजीवन सदस्य बनाया है. वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं. एमसीसी ने बयान में कहा, ‘एमसीसी ने जहीर खान को क्लब का मानद आजीवन सदस्य बनाया है.’

जहीर खान पिछले कुछ सप्ताह में यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं. पिछले महीने वीरेंद्र सहवाग को भी मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था. इस सूची में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी हैं जिन्हें पिछले साल इसमें शामिल किया गया था.

Advertisement

जहीर ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले तथा 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए. इसके अलावा 37 वर्षीय जहीर ने 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.34 की औसत से 282 विकेट लिए. लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर जहीर ने तीन टेस्ट मैच खेले और 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए ड्रॉ टेस्ट मैच में 79 रन पर चार विकेट लेने के बावजूद बहुत मामूली अंतर से लॉर्डस के ऑनर बोर्ड पर दर्ज किए जाने से चूक गए.

जहीर ने लॉर्डस में तीन वनडे भी खेले हैं जिनमें 2002 नेटवेस्ट सीरीज का वो मशहूर फाइनल भी शामिल है जिसमें उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिए थे. जहीर ने 2015 में इंटरनेशनल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में आज भी उनकी मांग उतनी ही है जितनी उनके खेलने के दौरान थी. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की तरफ से खेल चुके जहीर को पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया था.

Advertisement

क्लब ने आगे इस बयान में कहा, ‘लॉर्डस पर उन्हें खेलते देखने में आनंद आता था और हम एमसीसी सदस्य के रूप में उन्हें फिर से यहां देखना चाहते हैं.’

एमसीसी की आजीवन सदस्यता क्रिकेट और इस खेल से जुड़े कामों में लंबे समय तक योगदान देने वाले व्यक्तियों को दी जाती है. अब एमसीसी के कुल 18,000 सदस्यों में से 300 से अधिक मानद आजीवन सदस्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement