यूनुस खान के चाकू विवाद पर बोले पूर्व PAK खिलाड़ी, अजहरुद्दीन हैं वजह

राशिद लतीफ ने कहा, 2016 में यूनुस खान ने ओवल में दोहरा शतक बनाया था. तब उन्होंने बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि मैं संघर्ष कर रहा था और तब मैंने अजहरुद्दीन से बात की थी.

Advertisement
Mohammad Azharuddin and Younis Khan Mohammad Azharuddin and Younis Khan

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की उस घटना में भूमिका हो सकती है जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर की गर्दन पर चाकू रख दिया था.

ग्रांट फ्लावर साल 2014 से 2019 तक पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे. उन्होंने हाल में कहा था कि यूनुस खान ने एक बार उनकी गर्दन पर बल्लेबाजी टिप्स देने के लिए चाकू रख दिया था. लतीफ ने यू-ट्यूब चैनल पर कॉट बिहाइंड शो में कहा, 'हम नहीं जानते कि ड्रेसिंग रूम में क्या होता है. अजहरुद्दीन इसका एक कारण हो सकते हैं.

Advertisement

VIDEO: पंड्या ने पूरा किया चैलेंज, पुश-अप देख हैरान रह गए कोहली

राशिद लतीफ ने कहा, '2016 में यूनुस खान ने ओवल में दोहरा शतक बनाया था. तब उन्होंने बल्लेबाजी कोच (ग्रांट फ्लावर) का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा था कि मैं संघर्ष कर रहा था और तब मैंने अजहरुद्दीन से बात की थी.'

राशिद लतीफ ने आगे कहा, 'यह एक बड़ा कारण हो सकता है क्योंकि एक खिलाड़ी कोच के बजाय किसी और का चयन कर रहा है. फ्लावर ने बल्लेबाजी कोच के रूप में निश्चित ही चीजें की होंगी और पाकिस्तान की सेवा की. मुझे लगता है कि यह अजहरुद्दीन फैक्टर उनके (फ्लावर) दिमाग में कहीं न कहीं रहा होगा.'

VIDEO: आफरीदी बोले- टीम इंडिया की धुनाई करती थी PAK टीम, मैच के बाद मांगते थे माफी

गौरतलब है कि फ्लावर ने अपने भाई एंडी और नील मैंथोर्प के साथ एक शो में बात करते हुए यह सनसनीखेज खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मामले में कोच मिकी आर्थर को दखल देना पड़ा था.

Advertisement

फ्लावर ने कहा था, 'यूनुस खान को सिखाना काफी मुश्किल रहा. मुझे ब्रिसबेन की एक घटना याद है. टेस्ट मैच के दौरान सुबह नाश्ते की टेबल पर मैंने उसे कुछ बल्लेबाजी सलाह देने की कोशिश की, लेकिन उसे मेरी सलाह अच्छी नहीं लगी और वह चाकू मेरी गर्दन तक ले आया, मिकी आर्थर साथ ही बैठे थे. उस वक्त उन्हें बीच बचाव के लिए आना पड़ा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement