WTC Final 2023 Ind Vs Aus Live Score Rohit sharma vs Pat Cummins: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 76 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. डेविड वॉर्नर (43), उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (26) आउट हो चुके थे. सिराज, शमी और शार्दुल को 1-1 सफलता मिल चुकी थी. इसके बाद स्मिथ और हेड ने 251 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 फाइनल मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. लंदन के ओवल मैदान में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना दिए हैं. ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट पर 300 रनों के पार पहुंच गया है. स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड (134) ने करियर का अपना छठा टेस्ट शतक जमाया है. जबकि स्टीव स्मिथ (91) अपनी सेंचुरी के करीब पहुंच गए हैं. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 311/3 (83)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जमाया है. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. हेड ने 106 गेंदों पर यह शतक जमाया. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 238/3 (65).
टी-ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट पर 200 के पार पहुंच गया है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. भारतीय टीम को अब भी विकेट की तलाश है.
WTC फाइनल मुकाबले के पहले टी-ब्रेक तक का खेल हो चुका है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-ब्रेक तक 3 विकेट पर 170 रन बना दिए हैं. फिलहाल, ट्रेविस हेड (60) और स्टीव स्मिथ (33) नाबाद हैं. डेविड वॉर्नर (43), उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (26) आउट हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी जमा दी है. उनकी यह पारी बेहद मुश्किल समय में आई है. कंगारू टीम ने 76 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 85 रनों की पार्टनरशिप की. यह साझेदारी अब भी जारी है.
लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्टार प्लेयर मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया. लाबुशेन 62 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए.
WTC फाइनल मुकाबले के पहले दिन लंच तक का खेल हो चुका है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम ने लंच तक 2 विकेट पर 73 रन बना दिए हैं. फिलहाल, मार्नस लाबुशेन (26) और स्टीव स्मिथ (2) नाबाद हैं. डेविड वॉर्नर (43) और उस्मान ख्वाजा (0) आउट हो चुके हैं.
भारतीय टीम को दूसरी बड़ी सफलता मिली. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 71 रनों पर दूसरा झटका दिया. शार्दुल ने डेविड वॉर्नर को शिकार बनाया. वॉर्नर 60 गेंदों पर 43 रन बनाकर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट हुए. वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 गेंदों पर 69 रनों की पार्टनरशिप की.
16वें और 18वें ओवर में दो बार भारतीय टीम ने DRS लिया था. दोनों ओवर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने किए और दोनों बार मार्नस लाबुशेन सामने थे. शार्दुल ने LBW की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया. फिर रोहित शर्मा ने DRS लिया. जहां दोनों बार अंपायर कॉल के तहत भारत के खिलाफ फैसला आया. इस तरह भारतीय टीम ने दो रिव्यू गंवा दिए.
एक विकेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने संभाल लिया है. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप कर ली है.
WTC फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन बाहर
भारत-ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर टेस्ट में उतरी, जानिए वजह
भारतीय टीम को पहली सफलता मिली. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 रनों पर पहला झटका दिया. सिराज ने उस्मान ख्वाजा को शिकार बनाया. ख्वाजा 10 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल सके और विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट हुए.
क्लिक करें: यहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच एकदम फ्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (WTC) का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने संभली हुई शुरुआत की. टीम के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (7 जून) से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. लंदन के द ओवल मैदान में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ओवल में मैच से पहले टीम इंडिया ने बनाई रणनीति
ऐसी है ओवल की पिच, क्या जडेजा और अश्विन को मिलेगा मौका?