आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली है. कोहली ने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए.
कोहली अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने 80 रन बनाते ही सचिन का रिकॉर्ड यह तोड़ दिया. सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2003 के सीजन में 7 मौकों पर 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया था.
कोहली ने ODI रनों के मामले में पोंटिंग को पछाड़ा
कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया. पोंटिंग ने 375 वनडे इंटरनेशनल में 42.03 की औसत से 13702 रन बनाए थे. कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने के मामले में भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
विश्व कप सीजन में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर
8- विराट कोहली (2023)
7- सचिन तेंदुलकर (2003)
7- शाकिब अल हसन (2019)
6- रोहित शर्मा (2019)
6- डेविड वार्नर (2019)
एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन:
711- विराट कोहली (2023)
673- सचिन तेंदुलकर (2003)
659- मैथ्यू हेडन (2007)
648- रोहित शर्मा (2019)
647- डेविड वॉर्नर (2019)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर
264 - सचिन तेंदुलकर
217 - रिकी पोंटिंग
217 - विराट कोहली
216 - कुमार संगकारा
211 - जैक्स कैलिस
aajtak.in