वर्ल्ड कप हार के बाद कोहली-शास्त्री के सामने नया 'चैलेंज', इंडीज में करना होगा कमाल

कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखने का फैसला किया है.

Advertisement
रवि शास्त्री-विराट कोहली (रॉयटर्स) रवि शास्त्री-विराट कोहली (रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री के लिए निर्णायक होगा. भले ही टूर्नामेंट के केवल एक मैच में टीम का प्रदर्शन खराब रहा हो, लेकिन शास्त्री का अनुबंध समाप्त होने वाला है और ऐसे में आगामी दौरे पर टीम का प्रदर्शन बहुत महत्वपूर्ण होगा. वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होगा. इसके लिए टीम चयन 21 जुलाई को किया जाएगा.

Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखने का फैसला किया है. भारत को इंडीज दौरे पर भारतीय टीम तीन से 14 अगस्त तक तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने टेस्ट चैम्पियनशिप की भी शुरुआत करेगी.

शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा नियुक्त की गई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) कोच के पद के लिए नए आवेदन स्वीकार कर रही है.

आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य कोच और स्पोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जबकि टीम प्रबंधन को वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के पर एक रिपोर्ट भी पेश करनी होगी.

Advertisement

विराट-शास्त्री को क्रिकेटरों की पत्नियों का शेड्यूल बनाने का जिम्मा, BCCI-लोढ़ा हैरत में

अधिकारी ने कहा, 'न केवल प्रबंधक बल्कि प्रत्येक कोच से रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए. फिजियो और ट्रेनर को भी अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा जाना चाहिए. रिपोर्ट यह जानने के लिए आवश्यक होगी कि विजय शंकर के चोटिल होने का पूरा प्रकरण क्या था.'

उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी कोच (संजय बांगड़) को नंबर-4 के सवाल का जवाब देना चाहिए क्योंकि यह स्पष्ट है कि टीम प्रबंधन ही था जो कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कह रहा था. उन्हें यह भी बताना होगा कि क्या उन्हें शंकर के चोटिल होने के बारे में जानकरी थी.'

पिछली बार शास्त्री के कोच बनाए जाने पर कोहली की राय ली गई थी, लेकिन इस बार ऐसा न होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement