Wasim Akram: 'आपको शर्म नहीं आती..', कोट-पैंट पहनकर स्वीमिंग पूल में कूद गए वसीम अकरम

वसीम अकरम का शुमार पाकिस्तान के महानतम गेंदबाजों में होता है. अकरम के नाम टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

Advertisement
Wasim Akram Wasim Akram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • वसीम अकरम ने आलोचकों को दिया जवाब
  • अकरम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए 916 विकेट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने खास अंदाज में अपने आलोचकों को जवाब दिया है. अकरम ने सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक स्विमिंग पूल के अंदर थ्री-पीस सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. ज्यादातर पुरुष आमतौर पर पूल के अंदर जाते समय शॉर्ट्स पहनते हैं, लेकिन अकरम शूट पहने दिखाई दिए.

वसीम अकरम ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है. दरअसल, पिछले साल वसीम अकरम ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह स्विमिंग पूल के अंदर कंधे तक पानी में  नजर आ रहे थे, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने शर्ट न पहनने को लेकर उनकी आलोचना की थी. इसलिए, अनुभवी ने अपने आलोचकों को अनोखे तरीके से चुप कराने का फैसला किया.

Advertisement

अकरम पोस्ट किए गए वीडियो में कह रहे हैं, 'शायद मैंने पिछले साल पूल में तैरते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. लेकिन, लोगों ने मेरी आलोचना की कि मैं बिना शर्ट पहने तैर रहा हूं. इसलिए खुश रहो. मैं थ्री-पीस सूट में तैर रहा हूं.'

वसीम अकरम का शुमार पाकिस्तान के महानतम गेंदबाजों में होता है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वसीम अकरम क्रिकेट विश्लेषक और कमेंटेटर के रूप में दिखाई देते रहे हैं. अकरम के नाम टेस्ट और वनडे प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

अकरम ने 356 वनडे इंटरनेशल में 23.52 की औसत से 502 विकेट चटकाए. वहीं 104 टेस्ट मैचों में अकरम के नाम पर 23.62 की एवरेज से 414 विकेट दर्ज हैं. अकरम 1992 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा रह चुके है. साथ ही, 1999 के विश्व कप में वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की थी, जहां वह रनर-अप रही थी.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement