टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक्शन में कप्तान कोहली, बताया पूरा रोड मैप

कोहली ने कहा, भारत को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करीब 30 टी-20 मैच खेलने हैं और मैं चाहता हूं कि जो भी खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं, उन्हें अपनी एक अलग छाप छोड़नी चाहिए.

Advertisement
Virat Kohli and Ravi Shastri Virat Kohli and Ravi Shastri

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

  • कोहली बोले- टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को मिल रहे हैं ज्यादा मौके
  • भारत को 2020 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेलने हैं करीब 30 टी-20 मैच
  • कोहली बोले- टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैम्पियनशिप दोनों ही हमारे ध्यान में

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को टीम में मौके दिए जा रहे हैं ताकि वे खुद को साबित कर सकें. कोहली ने कहा कि टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले एक संतुलित टीम तलाशने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

कोहली ने कहा, 'भारत को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करीब 30 टी-20 मैच खेलने हैं और मैं चाहता हूं कि जो भी खिलाड़ी टीम में आ रहे हैं, उन्हें अपनी एक अलग छाप छोड़नी चाहिए.'

कोहली ने बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम इसे लेकर काफी स्पष्ट हैं. यह ऐसा नहीं है कि किसी को 30 मौके मिलेंगे. यहां तक कि जब मैं टीम में आया था तो मैंने भी नहीं सोचा था कि मुझे 15-20 मैच खेलने को मिलेंगे.'

कोहली ने कहा, 'मुझे पता था कि मुझे तीन से पांच मौके मिलेंगे और मुझे इसी में खुद को साबित करना होगा. किसी को अगर पांच मौके मिलते हैं तो उन्हें खुद को साबित करना होगा और हम इसी स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं.'

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के रोडमैप के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, 'हमारा मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैम्पियनशिप, दोनों ही हमारे ध्यान में हैं क्योंकि दोनों ही हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.'

कोहली ने कहा, 'समय-समय पर युवाओं को इसलिए मौका दिया जा रहा है ताकि सही टीम संयोजन का चुनाव किया जा सके. हमें उन खिलाड़ियों को तलाशना होगा जो टीम को आगे लेकर जा सकें.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement