भारत-ए और अंडर-19 सपोर्ट स्टाफ से विक्रम राठौड़ को जोड़ने पर उठे सवाल

The BCCI is set to appoint former Test opener Vikram Rathour as batting coach of India A and Under 19 teams. विक्रम राठौड़ अंडर-19 राष्ट्रीय चयनकर्ता आशीष कपूर के रिश्तेदार हैं, जिसके कारण इस नियुक्ति से विवाद हो सकता है.

Advertisement
Vikram Rathour (left) twitter Vikram Rathour (left) twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

बीसीसीआई ने पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को भारत-ए और अंडर-19 टीमों का बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की तैयारी कर ली है. लेकिन वह अंडर-19 राष्ट्रीय चयनकर्ता आशीष कपूर के रिश्तेदार हैं, जिसके कारण इस नियुक्ति से ‘हितों का टकराव’ विवाद हो सकता है.

पता चला है कि क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम को राठौड़ और विकेटकीपिंग कोच विजय यादव को ए और अंडर-19 टीम के अतिरिक्त स्टाफ’ के रूप में अस्थाई तौर पर नियुक्त करने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय की स्वीकृति मिल गई है.

Advertisement

राठौड़ कपूर के रिश्तेदार हैं और बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार यह हितों के टकराव का प्रत्यक्ष मामला बन सकता है. इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘भारत-ए और अंडर -19 कोच राहुल द्रविड़ ने ए टीम के अतिरिक्त स्टाफ के लिए विशिष्ट रूप से बल्लेबाजी कोच के तौर पर राठौड़ और फील्डिंग कोच के रूप में विजय यादव के नाम की सिफारिश की है.’

उन्होंने कहा, ‘यह नियुक्ति अस्थाई तौर पर होगी और वे चतुष्कोणीय सीरीज के दौरान अंडर-19 टीम और एनसीए के साथ भी काम करेंगे. वह (राठौड़) ईरानी कप में शेष भारत के कोच भी होंगे.’ माना जा रहा है कि राठौड़ भारत की अंडर-19, ए और बी टीमों की दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमों के साथ आगामी चतुष्कोणीय सीरीज में भारत अंडर-19 ढांचे का हिस्सा होंगे.

Advertisement

सवाल यह उठता है कि क्या करीम ने सीओए प्रमुख राय को बता दिया है कि द्रविड़ की सिफारिश के बावजूद राठौड़ की नियुक्ति से क्या समस्या पैदा हो सकती है. संपर्क करने के बावजूद करीम प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि इस प्रक्रिया पर कुछ सवाल उठाए. अधिकारी ने कहा, ‘यह पता करना राय की जिम्मेदारी नहीं है कि कौन किसका रिश्तेदार है. क्या करीम ने उन्हें संभावित हितों के टकराव के बारे में बताया. यह पहला सवाल है.’

उन्होंने कहा, ‘दूसरा सवाल यह है कि क्या राठौड़ और यादव की नियुक्ति के दौरान पर्याप्त सतर्कता बरती गई. बोर्ड की वेबसाइट पर विज्ञापन के आधार पर क्या पर्याप्त साक्षात्कार लिया गया.’ अधिकारी ने कहा, ‘अंतिम बिंदु यह है कि अगर वह अंडर-19 टीम के साथ अस्थाई तौर पर काम करेगा और उसके बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में एनसीए में भी काम करने की संभावना है, तो क्या इसका मतलब यह है कि अलग बल्लेबाजी कोच (एनसीए के लिए) की नियुक्ति बाद में की जाएगी.’

रणजी ट्रॉफी में पहले पंजाब और फिर हिमाचल प्रदेश के लिए काफी रन बनाने वाले राठौड़ 1996 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में कुछ टेस्ट खेले. वह 2016 तक राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे और उनके कार्यकाल के दौरान पंजाब के बरिंदर सरां और हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया.

Advertisement

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सरां को पूरी तरह उनकी प्रतिभा के आधार पर चुना गया, क्योंकि उनका घरेलू प्रदर्शन काफी उम्दा नहीं था. सरां बाद में गुमनामी में खो गए और अब उन्हें पंजाब की शुरुआती एकादश में भी नियमित जगह नहीं मिलती. धवन धर्माशाला की तेज गेंदबाजी की अनुकूल विकेट पर अब भी काफी विकेट चटकाते हैं, लेकिन उन्हें अंतरराष्टूीय स्तर पर दावेदार नहीं माना जा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement