WPL: यूपी वॉरियर्स ने प्लेऑफ में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स की भी धमाकेदार जीत, RCB और गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर

गुजरात जायंट्स को महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद गुजरात और आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. एक अन्य मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से मात दी.

Advertisement
UP vs Gujarat Match UP vs Gujarat Match

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

यूपी वॉरियर्स की टीम ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के प्लेऑफ में जगह बना ली है. सोमवार (20 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हरा दिया. यूपी की जीत के चलते गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. एक अन्य मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से मात दी.

Advertisement

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. आपको बता दें कि ग्रुप मुकाबलों के बाद रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में सीधे एंट्री लेगी. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी.

 

दिन के पहले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं ताहिला मैक्ग्रा ने 38 बॉल का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके गुजरात को मुकाबले से बाहर करने में अहम रोल निभाया. ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में भी 26 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने छह विकेट पर 178 रन बनाए थे. एश्ली गार्डनर ने सिर्फ 39 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली. वहीं डी. हेमलता ने भी इतने ही चौके-छक्के उड़ाते हुए कुल 57 रन बनाए. हेमलता और गार्डनर ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप की.

ऐसा रहा मुंबई-दिल्ली का मुकाबला

दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 109 रन बनाए थे. पूजा वस्त्राकर ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. वहीं जेस जोनासेन, मारिजाने कैप और शिखा पांडे ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से दो-दो विकेट लिए. जवाब में दिल्ली ने 11 ओवर बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. एलिस कैप्सी 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटीं. वहीं शेफाली वर्मा ने 33 और कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली.

कौन हैं बल्ले से धमाल मचाने वालीं ग्रेस हैरिस?

यूपी वॉरियर्स को जीत दिलाने में ग्रेस हैरिस का अहम रोल रहा. 29 साल की ग्रेस हैरिस ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं. हाल ही में ग्रेस ने वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था. ग्रेस हैरिस अपने ग्लैमरस लुक को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. ग्रेस हैरिस की बहन लौरा हैरिस भी क्रिकेटर हैं और वह WPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.

Advertisement

WPL में बचे हुए मुकाबले:
21 मार्च RCB vs MI दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मार्च UPW vs DC शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
24 मार्च एलिमिनेटर शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
26 मार्च, फाइनल शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement