17 साल पहले आज ही ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका ने खेला था 'अनोखा क्रिकेट'

आज ही के दिन (16 अगस्त) 2000 में मेलबर्न के डॉकयार्ड स्टेडियम में प्रयोग के तौर पर पहला इंडोर इंटरनेशनल वनडे मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था.

Advertisement
इंडोर स्टेडियम इंडोर स्टेडियम

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

खराब मौसम की वजह से बीच में ही खेल रुक जाना, स्टेडियम में मैच देख रहे क्रिकेट के जुनूनी फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं. 17 साल पहले इसी को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक तरकीब निकाली थी, ताकि मौसम जितना भी खराब रहे, मैच पर उसका असर न हो. और पहली बार इंडोर क्रिकेट की नई अवधारणा सामने आई.

Advertisement

पहली बार खेला गया इंडोर वनडे इंटरनेशनल

आज ही के दिन (16 अगस्त) 2000 में मेलबर्न के डॉकयार्ड स्टेडियम में प्रयोग के तौर पर पहला इंडोर इंटरनेशनल वनडे मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. दरअसल, तीन वनडे मैचों की सुपर चैलेंज सीरीज के तहत यह मैच खेला गया था.

कड़ाके की ठंड में 25,785 लोग ही स्टेडियम आए

हालांकि इस ऐतिहासिक वनडे को देखने के लिए उम्मीद से कम दर्शक स्टेडियम पहुंचे. एक रिपोर्ट के मुताबिक कड़ाके की ठंड की वजह से 25,785 लोग ही मैच देखने आए. खेल शुरू होने से पहले 15 मिनट के शानदार लाइट शो से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता वह ऐतिहासिक वनडे मैच

उस एतिहासिक डे-नाइट वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीका को 94 रनों से मात दी थी. उस मैच में पिच के व्यवहार से अंजान अफ्रीकी कप्तान शॉन पॉलक ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी दी. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 295 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

बेवन और स्टीव वॉ शामिल हुए रिकॉर्ड बुक में

माइकल बेवन ने 106 रन और स्टीव वॉ ने 114 रनों की नाबाद पारी खेली. माइकल बेवन का यह शतक वनडे इतिहास में उस समय तक 499 वां शतक था. वहीं स्टीव वॉ के शतक लगाते ही 500 वां शतक बना था. माइकल बेवन वनडे इतिहास का 499 वां और स्टीव वॉ ने 500 वां शतक बनाया था. जवाब में द. अफ्रीका की टीम निर्घारित ओवरों में 7 विकेट पर 201 रन ही बना पाई. गैरी कर्स्टन ने 43 और जैक कैलिस ने 42 रन बनाए. कप्तान स्टीव वॉ शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement