3 super overs in T20 match: 1 ही टी20 मैच में 3 सुपर ओवर, क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार हुआ ऐसा, VIDEO

3 super overs in T20 match: क्रिकेट इत‍िहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मैच के टाई होने के बाद 3 सुपर ओवर हुए, यह नजारा महाराजा टी20 ट्रॉफी में रव‍िवार को देखने को मिला. यह मुकाबला महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 के तहत च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.

Advertisement
3 सुपर ओवर के बाद हुबली टाइगर्स को म‍िली जीत (Credit: maharaja t20) 3 सुपर ओवर के बाद हुबली टाइगर्स को म‍िली जीत (Credit: maharaja t20)

aajtak.in

  • बेंगलुरु ,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

Three Super Over match: महाराजा टी20 ट्रॉफी में क्रिकेट के मैदान में 23 अगस्त को गजब को रोमांच देखने को मिला. हुबली टाइगर्स ने तीन सुपर ओवर के बाद रोमांचक जीत दर्ज की. हुबली टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 164 रन बनाए. जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स भी 164 रन बना सकी. इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया. संभवत: क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार एक ही मैच में तीन सुपर ओवर देखने को म‍िले. 

Advertisement

च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस महाथ्र‍िलर मुकाबले में हुबली टाइगर्स ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महाराजा टी-20 ट्रॉफी के एक बेहद रोमांचक मैच में जीत हासिल की, जिसमें दोनों टीमों के बीच तीन सुपर ओवर तक रोमांच चला. 

प्लेयर ऑफ द मैच मनवंत (Credit:maharaja t20)

बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम तीन विकेट शेष रहते निर्धारित समय में हुबली को हराने के लिए शेष छह में से केवल पांच रन ही बना पाई. गणेश्वर नवीन ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर ब्लास्टर्स को बढ़त दिलाई, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए.  

यह भी पढ़े: जब भारतीय टीम ने 2 सुपर ओवर में जीता था टी20 मैच, जानें क्या हुआ था 

इसके बाद एलआर कुमार ने दो डॉट बॉल फेंकी, जिसके बाद लविश कौशल को पांचवीं गेंद पर रिटायर्ड आउट कर दिया गया, जबकि उन्होंने और उनके साथी बल्लेबाज क्रांति कुमार ने एक बाई रन भी लिया. आखिरी गेंद पर एक रन बचाने के लिए क्रांति रन आउट हो गए, जिससे खेल सुपर ओवर में चला गया. 

Advertisement

पहला सुपर ओवर 
बेंगलुरु ब्लास्टर्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पहली गेंद पर आउट हो गए, लेकिन अनिरुद्ध जोशी के आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के की बदौलत टीम ने वापसी करते हुए 10 रन बनाए. मनीष पांडे ने टाइगर्स के लिए तीन में से आठ रन की जरूरत के समय एक बड़ा शॉट लगाया, लेकिन जब स्कोर 1 गेंद पर 2 रन रह गया, तो पांडे को गेंदबाज कौशल ने कैच कर लिया, फ‍िर टाइगर्स ने एक रन लेकर सुपर ओवर को बराबर कर दिया. 

दूसरा सुपर ओवर 
पांडे इस बार मनवंत कुमार के साथ ओपनिंग करने उतरे. मनवंत वो ख‍िलाड़ी थे, ज‍िन्होंने इस मैच में 164 रन का बचाव करते हुए 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए, इससे पहले उन्होंने 15 गेंदों में 28 रन की पारी भी खेली थी. लेकिन दूसरे सुपर ओवर में, वह और पांडे सिर्फ आठ रन ही बना सके. इसके बाद तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा  ने अपनी टीम के ल‍िए शानदार गेंदबाजी की. शुरुआत में एक बाउंड्री देने के बावजूद, उन्होंने सिर्फ चार और रन द‍िए, जिससे खेल तीसरे सुपर ओवर में चला गया. 

तीसरा सुपर ओवर का खेल 
तीसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने की. ओपन‍िंग करने अन‍िरुद्ध जोशी और शुभांग हेगड़े आए. लेकिन मनवंत ने पहली ही गेंद पर अन‍िरुद्ध को आउट कर दिया. लेकिन आखिरी गेंद पर शुभांग हेगड़े ने बैकवर्ड पॉइंट पर छक्का लगाकर ब्लास्टर्स का स्कोर 12 रन पर पहुंचा दिया. 

Advertisement

इसके बाद बारी हुबली टाइगर्स की थी. ओपन‍िंग करने मनवंत कुमार और कप्तान मनीष पांडेय आए. गेंदबाजी क्रांत‍ि कुमार कर रहे थे. उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर खेल को आगे बढ़ाया. लेकिन क्रांति ने जोरदार वापसी की और अगली तीन गेंदों पर केवल तीन रन दिए (उनमें से एक अतिरिक्त था). टाइगर्स को अब अंतिम गेंद पर चार रन चाहिए थे और मनवंत ने चौका जड़कर मैच जीत लिया. 

तीन सुपर वाले मैच का स्कोरकार्ड 
हुबली टाइगर्स 164 (मनीष पांडे 33, मोहम्मद ताहा 31, लव‍िश कौशल 5-17) 
बेंगलुरु ब्लास्टर्स 164 (मयंक अग्रवाल 54, मनवंत कुमार 4-33, विद्वत कवेरप्पा 2-35) 
मैच र‍िजल्ट: टाइगर्स ने तीसरे सुपर ओवर में जीत हासिल की

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement