एशिया कप 2023 की शुरुआत में महज चंद दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में एक बार फिर से खलबली मची हुई है. एशिया कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में एक बड़ा बदलाव हो सकता है.
दरअसल, जका अशरफ को हटाए जाने की संभावना है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संभावित नए अध्यक्ष का रास्ता साफ हो जाएगा. 'क्रिकबज' के हवाले से यह खबर सामने आई है कि जका अशरफ की जगह एक बार फिर से उनके उत्तराधिकारी नजम सेठी हो सकते हैं. जिनसे अशरफ ने जुलाई में पदभार संभाला था.
पीसीबी के नेतृत्व में इस संभावित बदलाव का श्रेय पाकिस्तान में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम को दिया जा सकता है. शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार, आगामी चुनावों की औपचारिक घोषणा के साथ 9 अगस्त को केयरटेकर स्टेटस के तौर पर परिवर्तित हो गई है.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा यह भी पता चला है कि देश के चुनाव आयोग ने सरकार के साथ संवाद कर निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक नियुक्तियों को हटाने का आग्रह किया है. वहीं, मिनिस्ट्री ऑफ इंटर प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन (IPC) ने प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव के साथ पत्र-व्यवहार किया और अशरफ को राजनीतिक नियुक्त व्यक्ति के रूप उनकी पहचान की है.
PCB का चेयरमैन और पाकिस्तान की राजनीति
परंपरागत रूप से पीसीबी अध्यक्ष का पद हमेशा एक राजनीतिक नियुक्ति रही है. हालांकि जका अशरफ के मामले में तो कई नाटकीय घअनाएं हुईं. उन्होंने सेठी की जगह तब ली जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि खेल मंत्रालय पर उनके नियंत्रण को देखते हुए पीसीबी अध्यक्ष की भूमिका उनके नामांकित व्यक्ति को दी जाए. इसके बाद अशरफ ने पीसीबी की कमान संभाली.
एशिया कप का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर
सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल
6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो
एशिया कप में हमेशा ही टीम इंडिया का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान की टीम महज दो बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी है.
aajtak.in