Britain Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार (8 सितंबर) को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया. वह 96 साल की थीं. इंग्लैंड में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसी के साथ ब्रिटेन में होने वाले सभी खेलों को भी शुक्रवार (9 सितंबर) के लिए रद्द कर दिया है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 सितंबर से टेस्ट मैच खेल रही है. लंदन में जारी इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया है. वैसे पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिल्कुल भी नहीं हो सका था.
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सीरीज 1-1 की बराबरी पर
क्रिकेट के अलावा हॉर्स रेसिंग और गोल्फ समेत सभी खेलों को रद्द कर दिया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ओवल टेस्ट समेत देश में हो रहे क्रिकेट के सभी छोटे-बड़े टूर्नामेंट और मैचों को रद्द करने का ऐलान किया है. बता दें कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 1-1 की बराबरी है. तीसरा निर्णायक मैच है.
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण शुक्रवार को होने वाले सभी खेलों के मैचों के अलावा मीटिंग को भी रद्द कर दिया गया. इनमें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, रग्बी, टेनिस, फॉर्मूला-1, साइकिलिंग भी प्रमुखता से शामिल हैं.
70 साल पहले पिता के निधन पर भी मैच रोका गया था
बता दें कि 70 साल पहले भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिता किंग जॉर्ज षष्टम के निधन पर खेलों को रद्द कर दिया गया था. किंग जॉर्ज का निधन 6 फरवरी 1952 को हुआ था. तब इंग्लैंड टीम चेन्नई (तब मद्रास) में भारत से टेस्ट मैच खेल रही थी. 7 फरवरी को टेस्ट का दूसरा दिन था. तब किंग जॉर्ज के निधन के चलते इस दूसरे दिन का खेल भी रद्द (रेस्ट-डे माना गया) कर दिया गया था. संयोग की बात है कि इस बार इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका टेस्ट का भी दूसरा ही दिन पड़ा, जिसे रद्द किया गया.
किंग जॉर्ज के निधन के बाद एलिजाबेथ द्वितीय महारानी बनाया गया था. तब उनकी उम्र मात्र 25 साल थी. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे ज्यादा शासन करने वाली शासक रहीं. वह 70 साल तक ब्रिटेन की महारानी रहीं. उनके शासनकाल में ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्री बने. खास बात यह है कि एलिजाबेथ सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं, बल्कि 15 देशों की महारानी थीं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे समृद्ध देश भी हैं.
aajtak.in