पल्लेकेले में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रनों से करारी शिकस्त दी, और सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बनाई. इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे, विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल. उन्होंने 65 गेंदों पर ताबड़तोड़ 145 रनों की नॉटआउट पारी खेली. मैक्सवेल ने अपनी इस बेहतरीन पारी में नौ छक्के और 14 चौके लगाए.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के साथ की. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही लंकाई गेंदबाजो की जमकर खबर ली. वॉर्नर और मैक्सवेल ने 4.1 ओवर में ही 50 रनों की साझेदारी की. लेकिन वॉर्नर को 28 के स्कोर पर सचित्रा सेनानाएके का शिकार बने.
मैक्सवेल 49 गेंदों में ठोका शतक
वार्नर के आउट होने के बावजूद मैक्सवेल ने अपना तूफानी अंदाज बरकरार रखा. मैक्सवेल ने सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. बावजूद इसके उनकी आतिशी बल्लेबाजी जारी रही, उन्होंने 49 गेंदो पर टी20 क्रिकेट का अपना पहला शतक ठोक डाला. उस्मान ख्वाजा (36) और ट्रैविस हेड (45) ने भी शानदार बल्लेबाजी की. ग्लेन मैक्सवेल 65 गेंदो पर 145 रन बनाकर नॉटआउट रहे, और उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बना डाले जो अंतर्राष्ट्रीय टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है.
श्रीलंकाई टीम 178 रन पर सिमटी
264 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी लंकाई टीम पर इसका दबाव शुरू से ही हावी दिखा. आखिरी टी20 सीरीज खेल रहे, तिलकरत्ने दिलशान सिर्फ चार बनाकर चलते बने. उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड किया. दिलशान के आउट होते ही लंकाई टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई, बीस ओवर में सिर्फ 178 रन ही बना सकी. टी20 इतिहास में लंकाई टीम की ये सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की बीच दूसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 9 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
अमित रायकवार