T20 World Cup 2024 All You Need To Know: IPL 2024 सीजन के बाद क्रिकेट फैन्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बेसब्री से इंतजार था. इस बार यह बड़ा टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहा है. ऐसे में ज्यादातर फैन्स के मन में टाइमिंग को लेकर काफी कन्फ्यूजन है.
भारतीय फैन्स को यह भी कन्फ्यूजन है कि टीम इंडिया के मुकाबले यहां किस समय और कहां दिखाए जाएंगे? भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला कब और किसके खिलाफ खेलेगी? आइए आज हम इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े तमाम सवालों के जवाब पर बात करते हैं..
टी20 वर्ल्ड कप कब से कब तक और कहां होंगे?
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून 2024 तक खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 9 मैदानों पर हो रहे हैं. इनमें से 6 वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में हैं. वेस्टइंडीज में मुकाबले एंटीगा और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो में होने हैं. जबकि अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मैच खेले जाने हैं.
इस बार वर्ल्ड कप में कितनी टीमें और ग्रुप हैं?
इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा है. उनके साथ मेजबान अमेरिका के साथ आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी हैं.
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टूर्नामेंट का फॉर्मेट किस तरह का होगा?
इस बार 4 ग्रुप में शामिल टीमें आपस में भिड़ेंगी. हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें आगे बढ़ेंगी. यह टीमें सुपर-8 राउंड खेलेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा. इसकी तारीखें भी नीचे दी गई हैं. इस दौरान 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच होंगे. इस दौरान ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-8 राउंड में 12 मैच खेले जाएंगे. फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा.
ग्रुप मैच: 2 से 17 जून
सुपर 8 स्टेज: 19 से 24 जून
सेमीफाइनल: 26 और 27 जून
फाइनल: शनिवार 29 जून, रिजर्व डे: 30 जून
* सेमीफाइनल और फाइनल के लिए भी रिजर्व-डे रखा गया है.
वर्ल्ड कप में कौन सी 20 टीमें शामिल हैं?
मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा 2022 वर्ल्ड कप सीजन की टॉप-8 टीमों ने डायरेक्ट एंट्री की है. यह 8 टीमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स हैं. जबकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने ICC टी20 रैंकिंग में अपने नंबर के हिसाब से जगह बनाई है.
सोनी-Jio पर नहीं... इस चैनल पर दिखेगा टी20 वर्ल्ड कप, यहां एकदम FREE देखें
इनके अलावा आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोपीय क्वालिफायर के जरिए एंट्री की. कनाडा ने USA क्वालिफायर जीता. नेपाल और ओमान एशियाई क्वालिफायर के जरिए वर्ल्ड कप में पहुंचे. जबकि नामीबिया और यूगांडा अफ्रीकी क्वालिफाइंग खेलकर यहां आईं. दूसरी ओर पापुआ न्यू गिनी ने ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर जीता.
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक किन-किन टीमों ने खिताब जीता
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन 2007 में खेला गया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. अब तक कुल 8 सीजन हुए हैं, जिसमें 6 टीमें चैम्पियन रही हैं. इसमें वेस्टइंडीज (2012, 2016) और इंग्लैंड (2010, 2022) ने 2-2 बार खिताब जीता है. पिछला सीजन इंग्लैंड ने जीता था. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है.
भारतीय टीम के मैच किस समय पर होंगे?
भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से टक्कर होगी. टीम इंडिया के सभी मैच भारत में रात 8 बजे से दिखाए जाएंगे.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के सभी मुकाबलों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण अधिकार हैं. वहीं मोबाइल यूजर्स डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और डेस्कटॉप यूजर्स hotstar.com पर लॉग-इन करके मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे. डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर मैचों की स्ट्रीमिंग फ्री में होगी.
टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल:
1. 2 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास, सुबह 6 बजे
2. 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना, रात 8 बजे
3. 3 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
4. 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क, रात 8 बजे
5. 4 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना, सुबह 6 बजे
6. 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
7. 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास, रात 9 बजे
8. 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क, रात 8 बजे
9. 6 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना, सुबह 5 बजे
10. 6 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
11. 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास, रात 9 बजे
12. 7 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस, रात 12.30 बजे
13. 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क, रात 8 बजे
14. 8 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना, सुबह 5 बजे
15. 8 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास, सुबह 6 बजे
16. 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क, रात 8 बजे
17. 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 10.30 बजे
18. 9 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना, सुबह 6 बजे
19. 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, रात 8 बजे
20. 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा, रात 10.30 बजे
21. 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क, रात आठ बजे
22. 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क, रात 8 बजे
23. 12 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा, सुबह 5 बजे
24. 12 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा, सुबह 6 बजे
25. 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क, रात 8 बजे
26. 13 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद, सुबह 6 बजे
27. 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट, रात 8 बजे
28. 14 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा, रात 12.30 बजे
29. 14 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद, सुबह 6 बजे
30. 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा, रात 8 बजे
31. 15 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट, सुबह 5 बजे
32. 15 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद, सुबह 6 बजे
33. 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा, रात 8 बजे
34. 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा, रात 10.30 बजे
35. 16 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
36. 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा, रात 8 बजे
37. 17 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट, सुबह 5 बजे
38. 17 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
39. 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
40. 18 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
41. 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा, रात 8 बजे
42. 20 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
43. 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस, रात 8 बजे
44. 21 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा, सुबह 6 बजे
45. 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
46. 22 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
47. 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा, रात 8 बजे
48. 23 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
49. 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस, रात 8 बजे
50. 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा, सुबह 6 बजे
51. 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
52. 25 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
53. 27 जून- सेमी 1, गुयाना, सुबह 6 बजे
54. 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद, रात 8 बजे
55. 29 जून- फाइनल, बारबाडोस, रात 8 बजे
(सभी मैच भारतीय समयानुसार)
aajtak.in