टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.
पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही एक तस्वीर में वह मिस्ट्री गर्ल पाकिस्तान की जीत की दुआ करती दिख रही हैं. पाकिस्तान की जीत के बाद यह कहा जा सकता है कि इस मिस्ट्री गर्ल की दुआ कबूल हो गई.
मिस्ट्री गर्ल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मिस्ट्री गर्ल कैमरे को देखते ही फ्लाइंग किस करती नजर आ रही हैं.
बाबर आजम ने सेमीफाइनल में जीत के बाद कहा, 'फैन्स को धन्यवाद. हमें लग रहा है कि हम घर पर खेल रहे हैं. पहले 6 ओवरों में गेंद से अच्छी शुरुआत मिली. बाद में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी. तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने बैटिंग के लिए जाने से पहले योजना बनाई थी कि हम पावरप्ले का उपयोग करेंगे. हारिस युवा है और अपनी आक्रामकता दिखा रहा है. वह बहुत अच्छा खेल रहा है. हम इस पल का आनंद लेने जा रहे हैं, लेकिन साथ ही फाइनल पर भी ध्यान देना होगा.
बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई कीवी टीम
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 49 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद केन विलियमसन (46 रन) और डेरिल मिचेल के बीच 50 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप हुई जिसके चलते कीवी टीम चार विकेट पर 152 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. डेरिल मिचेल ने 35 बॉल पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा दो और नवाज ने एक विकेट लिया.
फिर बाबर-रिजवान ने जड़े अर्धशतक
जवाब में पाकिस्तान 'टीम ने पांच बॉल बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान टीम की जीत के हीरो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान रहे. रिजवान ने 57 और बाबर ने 53 रनों की पारी खेली. बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर्स में 105 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच को एकतरफा बनाकर रख दिया.
aajtak.in