ICC T20 Rankings: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आईसीसी ने जारी की टी20 रैंकिंग, सूर्यकुमार और रिजवान में बढ़ा फासला

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है. इस महामुकाबले से चंद दिनों पहले आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी की है. टी20 रैकिंग में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. वर्ल्ड कप में सूर्या के पास मोहम्मद रिजवान को पछाड़ कर नंबर-1 बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा लेकिन यह सब आसान नहीं रहने वाला है.

Advertisement
Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

आईसीसी की ओर से बुधवार (19 अक्टूबर) को जारी टी20 रैकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर बरकरार हैं. ऐसे में सूर्यकुमार मौजूदा टी20 विश्व कप में दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान न्यूजीलैंड में हुए त्रिकोणीय सीरीज में निरंतर प्रदर्शन की बदौलत टी20 बैटिंग टॉप पर बने हुए हैं. यहां तक कि सूर्यकुमार और उनके बीच अंकों का फासला भी बढ़कर 23 का हो गया है. मोहम्मद रिजवान के 861 और सूर्यकुमार यादव के 838 रेटिंग अंक हैं.

Advertisement

सूर्या के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका

टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव के पास मोहम्मद रिजवान को पछाड़ कर नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं. हालांकि इसके लिए सूर्यकुमार को हरेक मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा. दूसरी ओर लगातार शानदार खेल दिखा रहे मोहम्मद रिजवान भी अपना नंबर-1 का ताज कायम रखना चाहेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला होना है जिसमें रिजवान और सूर्या अपनी-अपनी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली 15वें  नंबर पर कायम

टी20 बैटिंग रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे से आगे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल (13), विराट कोहली (15) और कप्तान रोहित शर्मा (16) सभी अपने-अपने स्थान पर बरकरार हैं. टॉप-10 में एकमात्र बदलाव न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स की रैंकिंग में हुआ है जो बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 13 पायदान के उछाल से 10वें स्थान पर पहुंच गए.

Advertisement

शाकिब अल हसन ने नबी को पछाड़ा

हार्दिक पंड्या टी20 की ऑलराउंडर रैंकिंग में 173 रेटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर बरकरार हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन शीर्ष ऑलराउंडर के तौर पर टी20 विश्व कप में प्रवेश करेंगे. उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पहले नंबर से हटा दिया है. शाकिब ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते टॉप स्थान हासिल किया, जिसमें इस अनुभवी क्रिकेटर ने बांग्लादेश के अंतिम दो मैचों के दौरान लगातार अर्धशतक जमाए.

गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भारतीय टॉप-10 में नहीं

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. मुजीबुर रहमान (दो पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर) और साउथ अफ्रीका के केशव महाराज (एक पायदान के लाभ से आठवें स्थान पर) रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (705 रेटिंग अंक) ने शीर्ष स्थान पर बढ़त कायम रखी है. उनके बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (696 अंक), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (692) और साउथ अफ्रीका के अनुभवी तबरेज शम्सी (688) शामिल हैं. भारत के भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रमश: 12वें, 22वें और 23वें स्थान पर काबिज हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement