T20 World Cup 2022 Final: फाइनल मैच के लिए नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, होगा ये असर

मेलबर्न में 13 नवंबर को पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होना है. इस दिन बारिश की संभावना है, ऐसे में नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. कोशिश है कि किसी भी तरह मैच को पूरा करवाया जाए.

Advertisement
England Vs Pakistan T20 World Cup Final England Vs Pakistan T20 World Cup Final

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया है और फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ी हुई हैं. इस बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की ओर से इस फाइनल मैच के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जाए.

ये बदलाव मैच के लिए निर्धारित समय के लिए है, क्योंकि रविवार को मेलबर्न में तेज बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर मैच पूरा करवाने के लिए ज्यादा समय का इस्तेमाल करना पड़ता है, तब वह किया जा सकता है.

13 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच के दिन मेलबर्न में जमकर बरसात का अनुमान है, इतना ही नहीं 14 नवंबर जो कि फाइनल का रिजर्व डे है. उस दिन भी यहां बारिश हो सकती है, ऐसे में तय समय में कुछ अधिक समय जोड़ दिया गया है. 

Advertisement

क्लिक करें: बारिश से धुला पाकिस्तान-इंग्लैंड का फाइनल तो कौन सी टीम बनेगी विजेता?

आईसीसी ने अब फाइनल मैच में दो घंटे अधिक जोड़ दिए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल हो जाए. बता दें कि फाइनल मैच में किसी नतीजे के लिए दोनों टीमों का 10-10 ओवर खेलना जरूरी है, अगर इतना गेम भी नहीं होता है तो पाकिस्तान-इंग्लैंड को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

आईसीसी का कहना है कि पूरी कोशिश यही होगी कि रविवार को मैच पूरा करवाया जाए, लेकिन अगर रिजर्व डे पर जाने की नौबत आती है तब अगले दिन यह मैच जल्दी शुरू होगा. साथ ही उसी जगह से मैच शुरू होगा, जहां पिछले दिन रुका था.

बता दें कि खतरा इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि इस वर्ल्ड कप में करीब चार-पांच मैच बारिश की वजह से धुल चुके हैं. इसमें अधिकतर मैच मेलबर्न में ही हुए थे, यही कारण है कि खतरा बरकरार है. मेलबर्न में 13 नवंबर को 95 फीसदी और 14 नवंबर को भी 90 फीसदी से अधिक बारिश का अनुमान है. यानी दोनों ही दिन भरपूर बारिश के आसार हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement