गावस्कर ने पहने थे वाडेकर के पैड, चोटिल होने के कारण मिला था मौका

सुनील गावस्कर ने उस रणजी ट्रॉफी मैच को याद किया है जब वह मुंबई के लिए खेलते हुए अजीत वाडेकर के पैड पहनकर बल्लेबाजी करने गए थे.

Advertisement
Sunil Gavaskar Sunil Gavaskar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने उस रणजी ट्रॉफी मैच को याद किया है जब वह मुंबई के लिए खेलते हुए अजीत वाडेकर के पैड पहनकर बल्लेबाजी करने गए थे.

गावस्कर ने बताया कि उन्होंने श्रीलंका में इंटरयूनिवर्सिटी टूर्नामेंट खेला था और वहां तिहरा शतक बनाया था जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली. हालांकि जब वह श्रीलंका से वापस आए तो मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में से वह अपनी जगह खो बैठे.

Advertisement

अपने बंगले में मस्ती करते नजर आए गेल, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

गावस्कर ने अनअकेडमी एप पर वीडियो चैट में कहा, 'मैं श्रीलंका में था इसलिए मैं एक रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाया और किसी और ने रन कर दिए थे तो मेरे लिए जगह नहीं थी.'

उन्होंने कहा, 'मैच की सुबह मैं 12वां खिलाड़ी था, तभी हमारे कप्तान अजीत वाडेकर चोटिल हो गए. यह टॉस से पहले हुआ था और मैं फिर उनकी जगह आया.'

अश्विन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार VIDEO, देखने को मिला 'देसी DRS'

पूर्व कप्तान ने कहा, 'अभी तो सभी लोग बड़ा किट बैग रखते हैं, लेकिन उस समय हमारे पास छोटे-छोटे किट बैग हुआ करते थे जिनमें हम अपने जूते, मोजे और कुछ कपड़े रखा करते थे. इसलिए मेरे पास पैड और ग्ल्व्स नहीं थे.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी मां को फोन किया और उनसे कहा कि मेरे पैड ले आइए. उस समय पता नहीं था कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे या नहीं. हमने पहले बल्लेबाजी की और मैंने वाडेकर के पैड पहने.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement