इंग्लैंड को झटका: घुटने की चोट के चलते स्टीवन फिन दो मैचों से बाहर

फिन अगले 48 घंटों में स्वदेश लौटेंगे. जहां वे घुटने के विशेषज्ञ से अपना इलाज कराएंगे. इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहले ही ब्रिस्टल विवाद के कारण टीम में नहीं हैं.

Advertisement
स्टीवन फिन स्टीवन फिन

अमित रायकवार

  • एडिलेड,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

एशेज सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन घुटने की चोट के कारण एशेज सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. फिन को पर्थ में पहले दिन प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते हुए घुटने में चोट लगी थी. उन्हें उस समय चोट से उबरने के लिए इजेंक्शन दिया गया था. हालांकि उनकी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है.

Advertisement

टोबी रोलैंड जोंस पहले ही बाहर

फिन अगले 48 घंटों में स्वदेश लौटेंगे. जहां वे घुटने के विशेषज्ञ से अपना इलाज कराएंगे. इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहले ही ब्रिस्टल विवाद के कारण टीम में नहीं हैं. फिन को उनके स्थान पर टीम में चुना गया था. हालांकि फिन के विकल्प की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. टोबी रोलैंड जोंस भी चोट के कारण इंग्लैंड टीम से पहले ही बाहर हैं.

कौन लेगा फिन की जगह?

चोटिल फिन की जगह कौन लेगा इस पर माथाप्च्ची शुरू हो चुकी है. इस दौड़ में मिडिलसेक्स के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट सबसे आगे चल रहे हैं, जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. प्लंकेट ने 2017 में सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

Advertisement

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 23 से

एशेज सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फिन दो मुकाबलों के बाद फिट होकर मैदान पर लौटेंगे. 28 साल के फिन ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 36 टेस्ट में 125 विकेट, 69 वनडे में 102 विकेट और 21 टी-20 में 27 विकेट लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement