वर्ल्ड कप मुकाबले में ऐसा क्या हुआ कि अचानक मैदान में लेट गए खिलाड़ी

डरहम के रिवर साइड स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में अजीब वाकया देखने को मिला. मैच के 48वें ओवर में खिलाड़ी अचानक मैदान में लेट गए.

Advertisement
फोटो-आईसीसी फोटो-आईसीसी

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में अजीब वाकया देखने को मिला. मैच के 48वें ओवर में खिलाड़ी अचानक ग्राउंड में लेट गए. दरअसल, इस ओवर में मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान में लेट गए. इसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रूका और फिर दोबारा शुरू हो गया.

Advertisement

वाकया देख हंसने लगे दर्शक

इस मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. श्रीलंका की टीम 203 रनों पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से 48वां ओवर क्रिस मॉरिस फेंक रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद से पहले मधुमक्खियों का झुंड मैदान में आ गया. मधुमक्खियों का झुंड देखकर मैदान में मौजूद खिलाड़ी अपने बचाव के लिए मैदान में लेट गए. ये वाकया देख स्टैंड में बैठे दर्शक भी भी जोर-जोर से हंसने लगे.

दूसरी बार दोनों टीमों के बीच मधुमक्खियों ने डाला खलल

इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में मधुमक्खियों ने खलल डाला था. 4 फरवरी 2017 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में भी मधुमक्खियों ने खलल डाला था, जिसकी वजह से मैच कुछ देर के लिए रूका था. इस घटना के वक्त भी क्रिस मॉरिस गेंदबाजी कर रहे थे. इस मैच में मधुमक्खियों का झुंड 27वें ओवर में पहुंचा था.

Advertisement
मधुमक्खियों के जाने बाद शुरू हुआ था मैच

मधुमक्खियां काफी देर तक मैदान में ही रहीं, जिसके चलते खिलाड़ी रेंगते हुए बाहर आए. इसके बाद मधुमक्खियों को हटाने की कोशिश की गई, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा. रैफरी ने मधुमक्खियों के जाने तक मैच रोक दिया था. इस दौरान विकेटकीपर क्विंटन डीकोक का हेलमेट जो मैदान पर पड़ा था उस पर काफी सारी मक्खियां बैठ गईं. 

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement