VIDEO: डॉन ब्रैडमैन की 71 साल पुरानी रंग बिरंगी फुटेज वायरल

महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्किव ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया है.

Advertisement
Sir Don Bradman Sir Don Bradman

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्किव ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया है. NFSA द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी इस फुटेज में ब्रैडमैन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 के प्रदर्शनी मैच में खेल रहे हैं.

Advertisement

एएफएसए ने कहा कि 16 एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज होब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचान विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे. 66 सेंकेड के वीडियो में आवाज नहीं है, लेकिन एससीजी पर 41,000 दर्शकों को देखा जा सकता है.

सर डॉन ब्रैडमैन जैसा कोई नहीं

बता दें कि सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 6996 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए थे. उनका एवरेज 99.94 का था जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 11 जुलाई 1930 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने एक ही दिन में 309 रन बना दिए थे. टेस्ट क्रिकेट के एक ही दिन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं.

Advertisement

किसी एक देश के खिलाफ 5000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सर डॉन ब्रैडमैन के ही नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5028 रन बनाए. वहीं 1930 की एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने 974 रन बनाए थे. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 12 डबल सेंचुरी लगाईं. यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है. 2009 में उन्हें आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया गया था.

100 का एवरेज पाने से चूक गए ब्रैडमैन

आखिरी टेस्ट पारी में अपने करियर एवरेज को 100 तक ले जाने के लिए ब्रैडमैन को सिर्फ चार रनों की जरूरत थी. इंग्लैंड के विरुद्ध उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैडमैन दूसरी ही गेंद खेलते हुए बोल्ड हो गए. उनका वह ड्रीम विकेट इंग्लिश लेगब्रेक गुगली बॉलर एरिक होलीज को मिला. ब्रैडमैन टेस्ट करियर में 7000 रन बनाने से भी चूक गए. आखिरकार 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन के साथ उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था.

ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 13 अर्धशतक जमाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डॉन ने 234 मैचों में 95.14 के एवरेज से 28067 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 117 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं. क्रिकेट के इस बादशाह ने 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष 182 दिन की उम्र में अंतिम सांस ली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement