जानिए सचिन ने अफ्रीकी दौरे के लिए किस खिलाड़ी पर लगाया दांव

24 साल के पंड्या की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा, 'वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो 17-18 ओवर फेंक सकता है और नंबर-7 या 8 पर अच्छे रन भी बना सकता है.'

Advertisement
विराट-पंड्या विराट-पंड्या

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

दक्षिण अफ्रीका की धरती पर शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की संभावनाओं पर सकारात्मक संकेत दिए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 7 टेस्ट शतक जड़ने वाले इस दिग्गज का मानना है कि 'हरफनमौला' हार्दिक पंड्या इस दौरे में भारत के 'ट्रंप कार्ड' साबित होंगे. द. अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 5 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा.

Advertisement

सचिन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि टेस्ट में भारतीय टीम दो साल से ज्यादा समय से अपराजेय है. उन्होंने कहा, '24 साल के मेरे क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय टीम उतनी संतुलित नहीं रही, जितनी आज है. टीम इंडिया को बैलेंस्ड बनाने में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन का बड़ा हाथ है.'

कप्तान कोहली का 'हनीमून पीरियड' खत्म, अब शुरू होगी असल परीक्षा

24 साल के पंड्या की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा, 'वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो 17-18 ओवर फेंक सकता है और नंबर-7 या 8 पर अच्छे रन भी बना सकता है. यह पंड्या के लिए सबसे बड़ी सीरीज होने वाली है और विराट के लिए यह ऑलराउंडर किसी खजाने से कम नहीं साबित होगा.'

44 साल के सचिन ने पंड्या की ऑलराउंड खूबियों के बारे में कहा, 'वह चौथे तेज गेंदबाज का काम कर सकता है, एक अच्छे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तरह खेल सकता है और बहुत अच्छा फील्डर है. ऐसा पहली होगा, जब टीम इंडिया तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरेगी. कपिल देव के समय भी ऐसा नहीं था.'

Advertisement

6 सीरीज 5 कप्तान, 25 साल से अफ्रीका में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड.

विराट के लिए सबसे बड़ी चुनौती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज जीतना, जहां टीम इंडिया ने पिछले 25 साल से कोई सीरीज नहीं जीती है. इतना ही नहीं भारतीय टीम ने यहां अब तक खेले 17 टेस्ट मैचों में से महज दो टेस्ट ही जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement