VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप ने लिया सचिन का नाम, उच्चारण को लेकर ICC ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रंप के उच्चारण को लेकर मजाक करना शुरू कर दिया. इसी बीच आईसीसी भी बीच में कूद पड़ी.

Advertisement
US President Donald Trump With Wife Melania Trump US President Donald Trump With Wife Melania Trump

aajtak.in

  • वेलिंग्टन,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए हुए हैं. सोमवार को ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में पहुंचे. ट्रंप ने खचाखच भरे हुए इस स्टेडियम में सभी का संबोधन किया. अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम लिये.

Advertisement

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सचिन के नाम का सही उच्चारण नहीं कर पाए. ट्रंप ने सचिन की जगह 'सूचिन' कह दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रंप के उच्चारण को लेकर मजाक करना शुरू कर दिया. इसी बीच आईसीसी भी बीच में कूद पड़ी.

ये भी पढ़ें- राहुल का टेस्ट टीम में न होना पड़ा महंगा, फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ

ICC ने ट्वीट किया ये वीडियो

आईसीसी ने ट्रंप के द्वारा सचिन को 'सूचिन' कहने पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है.इस वीडियो में गूगल का सर्च इंजन दिखाया गया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर के नाम को संशोधित कर 'सुचिन' लिखा जाता है और फिर इस नाम को ही सेव कर दिया जाता है. आईसीसी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

मोटेरा स्टेडियम को देख खुश हुए ट्रंप

खैर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन के दौरान माना कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में सरदार पटेल (गुजरात) स्टेडियम अपनी क्षमता से भी ज्यादा भरा नजर आया.

1 लाख 10 हजार से अधिक की क्षमता वाले इस स्टेडियम को देख ट्रंप गदगद नजर आए. उन्होंने कहा, 'आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा.'

ये भी पढ़ें- मोटेरा में इस क्रिकेटर का जलवा, टेस्ट हो या वनडे... बटोरे सबसे ज्यादा रन

ट्रंप ने भारतीय क्रिकेट के सितारों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए. सचिन और विराट का नाम लेते ही स्टेडियम में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से ट्रंप के इस संबोधन का स्वागत किया.

इसलिए महान हैं सचिन

सचिन ने 24 साल के अपने अंतराराष्ट्रीय करियर के दौरान विश्व क्रिकेट में छाए रहे. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. दूसरी तरफ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली ने लगातार अपनी उपलब्धियों से खास जगह बना ली है.

Advertisement

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम सुर्खियों में है. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से क्रिकेट की दुनिया में भी हलचल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement