गॉल टेस्ट के बाद चेतेश्वर पुजारा कोलंबो में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन वह 128 रन बनाकर नाबाद लौटे. गुरुवार को 29 साल के पुजारा ने शतक ठोंक कर अपने 'अर्जुन' बनने का जश्न मनाया. टेस्ट करियर का यह 13वां शतक उनके लिए यादगार रहेगा, उसी दिन उन्हें अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया.
पुजारा के 13 टेस्ट शतक
भारत में - 9 (50 पारियों में)
श्रीलंका में- 3 (5 पारियों में)
अन्य स्थान पर - 1 (29 पारियों में)
कोलंबो टेस्ट के पहले दिन पुजारा
0 से 50 - 112 गेंदों में
51 से 100 - 52 गेंदों में
-राहुल द्रविड़ और पुजारा दोनों ने अपनी 84वीं पारी में 4000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. साथ ही दोनों ने 3000 टेस्ट रन भी 67 पारियों में पूरे किए थे.
भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अपने पहले 50 टेस्ट में 4000+ रन बनाए-
-4947 सुनील गावस्कर, औसत 57.52
-4135 राहुल द्रविड़ औसत 52.34
-4103 वीरेंद्र सहवाग, औसत 51.28
-4094* चेतेश्वर पुजारा, औसत 53.86*
भारत के लिए कम पारियों में 13 टेस्ट शतक लगाने वाले
68 पारी सुनील गावस्कर
81 विराट कोहली
82 सचिन तेंदुलकर
84 चेतेश्वर पुजारा
पुजारा 50वें टेस्ट में शतक बनाने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले पॉली उमरीगर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर , कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की. गावस्कर ने 1979 में ओवल टेस्ट के दौरान अपने 50वें टेस्ट का जश्न 221 रन बनाकर मनाया था, जो सर्वाधिक है.
विश्व मोहन मिश्र