प्रज्ञान ओझा की इस हरकत से शर्मसार हुआ क्रिकेट! VIDEO वायरल

अक्सर शांत नजर आने वाले स्पिनर प्रज्ञान ओझा की एक हरकत ने सभी को हैरत में डाल दिया.

Advertisement
वीडियो में ओझा का दिखा गुस्सा वीडियो में ओझा का दिखा गुस्सा

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है. हालांकि समय-समय पर इसे कई खिलाड़ियों के व्यवहार की वजह से शर्मसार भी होना पड़ा है. अक्सर शांत नजर आने वाले स्पिनर प्रज्ञान ओझा की एक हरकत ने सभी को हैरत में डाल दिया.

इन दिनों प्रज्ञान ओझा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ओझा की प्रतिक्रिया इसके वायरल होने की वजह बनी. अपनी गेंद पर छक्का लगता देख कोई भी गेंदबाज खुद को सहज नहीं पा सकता. 31 साल के ओझा के साथ भी यह हुआ. लेकिन वह खुद पर काबू नहीं पा सके और स्टंप्स को लात मारकर बिखेर दिए.

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि ओझा की फुलटॉस गेंद पर बैट्समैन ने छक्का जमाया. इसके बाद नॉन स्ट्राइकिंग एंड मौजूद बल्लेबाज आगे बढ़ते हुए उस बैट्समैन को गले लगा लेता है. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन तभी गुस्साए ओज्ञा ने स्टंप्स बिखेर दिए, वो भी लात मारकर.

यह वीडियो कब और किस मैच का है, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उस बल्लेबाज को अमित यादव बताया जा रहा है, जो गोवा की ओर से खेलते हैं.

इस इंटरनेशनल क्रिकेटर का कोई अता-पता नहीं! ढूंढ़ रही है बंगाल टीम

शुरुआती दौर में हैदराबाद की ओर से खेल प्रज्ञान ओझा बंगाल की रणजी टीम मे चले गए थे. लेकिन मौजूदा सीजन में वह पुन: हैदराबाद टीम में लौट आए. मौजूदा रणजी सत्र में हैदराबाद की ओर से खेले. टीम इंडिया की ओर से 24 टेस्ट मैचों में ओझा ने 113 विकेट लेने में कामयाब रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement