लारा चमके, महान क्रिकेटरों ने बुशफायर राहत कोष के लिए पैसे जुटाए

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए कंगारुओं की धरती पर बुशफायर क्रिकेट बैश मैच का आयोजन हुआ.

Advertisement
Ponting XI vs Gilchrist XI Australia Bushfire Cricket Bash Ponting XI vs Gilchrist XI Australia Bushfire Cricket Bash

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

महान क्रिकेटरों ने मिलकर रविवार को आयोजित चैरिटी मैच के जरिए ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के लिए धन जुटाने में मदद की और इस मुकाबले में ब्रायन लारा ने खूबसूरत स्ट्रोक्स लगाते हुए 30 रनों की नाबाद पारी खेली.

वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी ने मेलबर्न जंक्शन ओवल में कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव से दर्शकों को लुभाया और दो छक्के जमाए. इसके बाद उन्होंने स्टार सुसज्जित मुकाबले में दूसरे बल्लेबाज को मौका दिया.

Advertisement

उनके कप्तान रिकी पोंटिंग जस्टिन लैंगर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे, उन्होंने भी 26 रन बनाए जिससे टीम ने 10 ओवरों में पांच विकेट पर 104 रन का स्कोर खड़ा किया.

एडम गिलक्रिस्ट ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद पर छक्का जड़ा और उनके आउट होने के बाद शेन वॉटसन ने नौ गेंद में 30 रन बनाए जिसमें उन्होंने वसीम अकरम की गेंदों पर काफी रन जोड़े.

गिलक्रिस्ट इलेवन की टीम के शानदार प्रयास के बावजूद रिकी पोंटिंग इलेवन ने एक रन से जीत हासिल की. पोंटिंग ने कहा, ‘सभी खिलाड़ी खेले और वे कह रहे थे कि हम और खेलना चाहते हैं. सभी का शामिल होना शानदार रहा. जिन खिलाड़ियों के साथ 25 साल तक ड्रेसिंग रूम साझा किया, फिर उनके साथ खेलना अच्छा रहा.’

Advertisement

मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के सभी क्रिकेटरों का शुक्रिया, हमने हाल में जंगल में लगी आग पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए 77 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि जुटाई.’ सितंबर में लगी आग के बाद धन जुटाने का सिलसिला चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement