इस युवा भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग देखकर हैरान हुए कीवी गेंदबाज बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का भविष्य उज्जवल है.

Advertisement
पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ

विश्व मोहन मिश्र

  • मुंबई ,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का भविष्य उज्जवल है. पृथ्वी ने बीसीसीआई बोर्ड इलेवन की ओर से खेलते हुए 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 30 रन से हराया था.

ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘मैंने सुना कि वह 17 साल का है, मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ. वह काफी अच्छा खेला. मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी स्विंग हो रही थी और ऐसा नहीं लगा कि वह इससे परेशान है.’

Advertisement

बोल्ट ने कहा, ‘वह संभवत: उन कई खिलाड़ियों में शामिल है जिनका भविष्य उज्जवल है, अगर सभी चीजें सही रही तो. लेकिन पहली बार देखकर उससे काफी प्रभावित हूं.’ मैच में पांच विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने कहा कि ‘मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है.’

बोल्ट ने कहा, कि ‘पारी की शुरुआत में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण होता है. अगर आप पहले पावरप्ले में दो या तीन विकेट हासिल कर लेते हो तो इससे विरोधी टीम पर दबाव डाला जा सकता है और मैच में दबदबा बनाया जा सकता है. लेकिन वे अच्छा खेले.’

इस कीवी तेज गेंदबाज ने कहा, कि ‘अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हुए गलती की गुंजाइश काफी कम होती है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि काफी अच्छी फॉर्म में चल रही टीम को हराकर उलटफेर करें. आपको हमेशा सटीक होना होगा, गलती की गुंजाइश काफी कम है.’

Advertisement

बोल्ट ने कहा, ‘बल्लेबाज काफी प्रतिभावान हैं, वे बाउंड्री लगाना पसंद करते हैं और वे आपकी सर्वश्रेष्ठ गेंदों पर भी बाउंड्री लगाने में सक्षम हैं. इसलिए आपकी गेंदबाजी में सटीकता होनी चाहिए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement