Naseem Shah and Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला पर हुआ सवाल, तो पाकिस्तान के नसीम शाह बोले- मुझे पता नहीं वो कौन है?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें और वीडियो सामने आए. अब इस मामले में नसीम ने खुद आगे आकर खुलासा किया है. नसीम ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि उन्हें नहीं पता कि उर्वशी कौन हैं. वह इस एक्ट्रेस को नहीं जानते हैं....

Advertisement
Naseem Shah and Urvashi Rautela (Twitter) Naseem Shah and Urvashi Rautela (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

Naseem Shah and Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेटर नसीम शाह से काफी जोड़ा जा रहा है. उर्वशी को हाल ही में एशिया कप में भारत के साथ पाकिस्तान टीम के मैच भी देखते हुए स्टेडियम में देखा गया था. तभी से सोशल मीडिया पर उर्वशी के साथ नसीम का नाम जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

मगर इन खबरों पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अब सामने आकर बयान दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह उर्वशी को जानते ही नहीं हैं. उन्हें पता ही नहीं है कि उर्वशी आखिर हैं कौन. नसीम शाह ने कहा कि उन्हें कोई भी पसंद करता है, तो यह अच्छी बात हैं. मगर उनका प्लान अभी क्रिकेट खेलना ही है.

'उर्वशी कौन हैं, क्या हैं. कुछ पता नहीं'

नसीम शाह ने उर्वशी के सवाल पर कहा, 'ऐसा कोई प्लान नहीं है. स्माइल तो आपके सवाल पर आ रही है क्योंकि मुझे तो कुछ पता ही नहीं है कि उर्वशी कौन हैं, क्या हैं. कुछ पता नहीं है. किस तरह के वीडियो वो शेयर करती हैं, मुझे तो पता नहीं है. इस तरह का मेरा कोई प्लान नहीं है. अभी सिर्फ क्रिकेट पर फोकस है. सिर्फ क्रिकेट अच्छी खेलनी है.'

Advertisement

'कोई भी मुझे पसंद करता है, तो यह अच्छी बात है'

पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है. मैं तो मैदान पर अपना गेम खेलता हूं. मुझे तो कोई आइडिया ही नहीं है. जो मैदान में आकर मैच देखते हैं, यह उनकी मेहरबानी है. जो कोई भी मुझे पसंद करता है, तो यह अच्छी बात है. मेरे लिए आता है, तो अच्छी बात है. मैं कौन सा आसमान से आया हूं. मेरे अंदर कुछ खास नहीं है, लेकिन लोग प्यार करते हैं, तो अच्छी बात है.'

उर्वशी ने नसीम का वीडियो शेयर किया था

दरअसल, यह पूरा माजरा उर्वशी के वीडियो शेयर करने से शुरू हुआ है. उर्वशी 4 सितम्बर को भारत-पाक का मैच देखने पहुंची थीं. मैच के बाद उर्वशी ने नसीम का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती दिख रही थीं.

ये वीडियो उर्वशी रौतेला के एक फैन पेज ने बनाया था. इसको उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. बता दें कि इससे पहले उर्वशी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं. मगर दोनों के बीच कुछ अनबन भी हुई, जो जगजाहिर है. 

Advertisement

यूजर्स ने लव ट्रायंगल को लेकर भी ट्रोल किया

उम्र की बात करें तो उर्वशी रौतेला 28 साल की हैं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह 19 साल के हैं. ऋषभ पंत की उम्र की बात करें तो अभी 24 साल के हैं. कई यूजर्स तीनों का नाम साथ जोड़ते हुए लव ट्रायंगल के बारे में बात कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement