Mumbai Indians, Rohit Sharma: रोहित-रीतिका की तस्वीर देख MI ने की इस गाने की फरमाइश

चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे रोहित शर्मा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रहे. अब चोट से उबरने के बाद वह विंडीज सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.

Advertisement
Rohit Sharma and Ritika (instagram/rohitsharma45) Rohit Sharma and Ritika (instagram/rohitsharma45)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे थे रोहित
  • अब चोट से उबरने के बाद विंडीज सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे

चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे रोहित शर्मा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रहे. अब चोट से उबरने के बाद वह विंडीज सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी रीतिका के साथ एक तस्वीर साझा की. इसके बाद शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने भी इसे अपने ट्विटर एकाउंट पर एक अलग अंदाज में पोस्ट किया है. 

Advertisement

वेस्टइंडीज सीरीज में पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे. एनसीए में  फिटनेस और वजन पर मेहनत करके आ रहे रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी रीतिका के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह मेरा घर है. रोहित लगातार अपने परिवार के साथ बिताए गए पलों को साझा करते रहते हैं. 

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा की इसी तस्वीर को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी पोस्ट किया. मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस तस्वीर को एक फेमस बॉलीवुड गाने का कैप्शन देते हुए पोस्ट किया. मुंबई इंडियंस ने लिखा, ' एलेक्सा प्लीज प्ले- तुम मिले.' अपने कप्तान की इस तस्वीर को देखकर मुंबई और रोहित के फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की. 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद में वनडे मुकाबले से होनी है. सीरीज में 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे. रोहित शर्मा 2 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद रोहित को आराम दे दिया गया था. फिर दिसंबर में उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझना पड़ा. रोहित अब पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement