धोनी के संन्यास से पहले साक्षी का वो पोस्ट, जिसने दिए थे विदाई के संकेत

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे. वो अभी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द ही पूरी टीम के साथ यूएई के लिए रवाना होंगे, जहां आईपीएल का आयोजन होना है.

Advertisement
साक्षी धोनी ने किया था पोस्ट साक्षी धोनी ने किया था पोस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

  • धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
  • पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पोस्ट से दिए थे संकेत

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. शनिवार की शाम को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए धोनी ने ये ऐलान किया. हालांकि, वो आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. माही की पत्नी साक्षी ने शनिवार को ही दो इंस्टाग्राम पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने ‘मेजर मिसिंग’ लिखा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि साक्षी ने आधिकारिक ऐलान से कुछ वक्त पहले ही संकेत दे दिए थे.

Advertisement

साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ गाड़ियों की तस्वीर साझा की, जो कि लग रहा है कि नई गाड़ियां हैं. इन्हीं के साथ साक्षी ने मेजर मिसिंग धोनी, लिखा और गाड़ियों का स्वागत किया. गाड़ियों और बाइक के लिए माही के प्यार के बारे में तो हर कोई जानता है.

महेंद्र सिंह धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलते रहेंगे IPL

ऐसे में अब जब धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, तो हर कोई इसके कयास लगा रहा है कि साक्षी के ये पोस्ट ही उसका संकेत थे. लॉकडाउन के दौरान साक्षी ने कई बार अपने वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ वक्त बिताते नज़र आए थे.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो साझा किया, जिसमें अपने पूरे करियर की तस्वीरें साझा की और एक गाना भी बैकग्राउंड में डाला, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’. एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि 7.29 PM से मुझे रिटायर ही समझें.

Advertisement

7 नंबर के जादूगर रहे धोनी, जानें वो सात रिकॉर्ड जो उन्हें सबसे जुदा बनाते हैं

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे. वो अभी चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द ही पूरी टीम के साथ यूएई के लिए रवाना होंगे, जहां आईपीएल का आयोजन होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement