गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम (सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम) विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां अब पहली बार कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा.
इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट (4-8 मार्च) भी यहीं खेला जाएगा. इसकी जानकारी गुरुवार को खुद बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने दी. शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के इनडोर एकेडमी का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
बता दें कि 40 लाख के लागत से बनाई गई यह इनडोर क्रिकेट एकेडमी आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी प्रैक्टिस का जरिया बनेगी. इस एकेडमी में 40 एलईडी लाइट भी लगाई गई हैं, ताकि रात के वक्त भी प्रैक्टिस की जा सके. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने यहां आने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छे कोच भी मुहैया करवाना शुरू किया है.
मालूम हो कि आज जब इस इनडोर क्रिकेट एकेडेमी का उद्घाटन करने बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह पहुंचे तो उन्होंने पहले यहां बॉलिंग की. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने बैटिंग की. दोनों ने खेल का जमकर लुफ्त उठाया.
आपको बता दें कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नए साल 7 मैच होंगे, जिसमें दो टेस्ट और 5 टी-20 मैच होंगे. गौरतलब है कि यह स्टेडियम तब चर्चा में आया था, जब यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम किया गया था. इस स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते हैं.
गोपी घांघर