वर्ल्ड कप के लिए महिलाओं की दीवानगी, 1 लाख से अधिक टिकट खरीदे

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट के टिकटों के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन आए थे. टूर्नामेंट के कुछ मैचों की टिकटों के लिए तो 40000 तक आवेदन आए.

Advertisement
वर्ल्ड कप (फाइल फोटो) वर्ल्ड कप (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी ने सोमवार को यहां दावा किया कि विश्व कप 2019 के एक लाख से अधिक टिकट महिलाओं ने खरीदे हैं.

एलवर्थी ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, '110000 से अधिक महिलाओं ने टिकट खरीदे हैं. विश्व कप को देखने और अनुभव करने के लिए एक लाख दर्शक 16 साल से कम उम्र के होंगे.'

Advertisement

आयोजकों ने उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ी खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट के टिकटों के लिए 30 लाख से अधिक आवेदन आए थे. टूर्नामेंट के कुछ मैचों की टिकटों के लिए तो 40000 तक आवेदन आए.

टूर्नामेंट की शुरुआत 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ होगी. टूर्नामेंट के दौरान 10 टीमें राउंड रोबिन प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी जिसमें से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement