ईशांत ने पूछा- विकेट लेने के लिए क्या खा रहे हो, शमी ने दिया मजेदार जवाब

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुल सात विकेट लिए.

Advertisement
Mohammed Shami Mohammed Shami

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

  • भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया
  • टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय तेज गेंदबाजी इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में गिनी जाने लगी है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी इसकी अगुवाई कर रहे हैं. शमी ने दक्षिण अफ्रीकी सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन किया था और बांग्लादेश के खिलाफ होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने कुल सात विकेट लिए.

मैच के बाद हर्षा भोगले से बात करते हुए ईशांत शर्मा ने कहा कि इस समय शमी जो कर रहा है, उस पर विकेट लिया. ईशांत ने कहा कि शमी कहीं भी गेंद डाले विकेट ले जाता है.

Advertisement

ईशांत ने मजाक में हंसते हुए कहा, 'मैं शमी से पूछता हूं कि वो ऐसा क्या कर रहा, जब पैड पर लगती है तो आउट कर देता है, बल्लेबाज पुल मारता है तो आउट हो जाता है. मैं इससे पूछ रहा हूं कि ऐसा क्या कर रहा है, हमें भी बता दे हम तो बीट करा-करा के परेशान हैं. ऐसी कौन सी चीज कर रहा है.'

टीम इंडिया ने लगाया लगातार 'जीत का छक्का', कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

ईशांत के इस मजाक पर शमी ने कहा, 'मेरे दिमाग में रहता है कि मैं कोच और कप्तान की तरफ से फ्री हूं. बाकी आप लोग हैं जो मुझे फ्री रहने देते हैं और ज्यादा सोचने नहीं देते. जो टेस्ट मैच में करना चाहिए मैं वही कर रहा हूं, मैं अच्छे टप्पे पर रख रहा हूं. आप लोग मेरा काम आसान कर देते हैं.'

Advertisement

इस पर ईशांत ने कहा, 'हम भी वही करते हैं. हम पूछ कुछ और रहे हैं तुम कुछ और कह रहे हो. हम भी अच्छे एरिया में डाल रहे हैं लेकिन तुम मारते हो पैड पर तो नीचे लग जाती है हम मारते हैं तो मिस हो जाती है, ऐसा क्यों?' शमी ने हंसते हुए कहा, 'देखो लोगों ने कहा है कि बिरयानी का कमाल है और इसके अलावा मुझ पर अल्लाह का करम है.'

भारत ने पहले मैच को जीत दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा जो दोनों टीमों का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement