India vs Australia Test: 'उम्मीद है कि अब...', मोहम्मद कैफ ने 'डुप्लीकेट अश्विन' के बहाने कंगारुओं को किया ट्रोल

नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत नेे एक पारी और 132 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी. सीरीज की शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर्स का सामना करने के लिए खूब प्रैक्टिस की थी लेकिन यह मेहनत काम नहीं आई. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने महेश पिथिया को भी कैम्प में बुलाया था, जिनका एक्शन अश्विन से मिलता-जुलता था.

Advertisement
आर. अश्विन आर. अश्विन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने बेहतरीन आगाज करते हुए नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. भारत ने मुकाबले के तीसरे दिन ही कंगारू टीम को दूसरी पारी में महज 91 रनों पर ढेर कर दिया था. इस यादगार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.

Advertisement

अश्विन के कहर से बच नहीं पाया ऑस्ट्रेलिया

सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने काफी तैयारी की थी. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की गेंदों से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेटर महेश पिथिया को कैम्प में बुलाया था. महेश पिथिया का एक्शन अश्विन से मिलता-जुलता है और उन्होंने कंगारुओं को स्पिन गेंदबाजीं की खूब प्रैक्टिस करवाई. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ और अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चारों-खाने चित कर दिया.

अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कटाक्ष किया. कैफ ने कहा कि मेहमान टीम को अब अश्विन के असली और नकली वर्जन के बीच का अंतर पता चल चुका है. कैफ ने तंज कसते हुआ कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट की तैयारी के लिए रवींद्र जडेजा के डुप्लीकेट वर्जन की तलाश नहीं कर रही होगी.

Advertisement

क्लिक करें- आखिरी ओवर्स में प्रेशर में आ गया पाकिस्तान, जेमिमा रोड्रिगेज ने ऐसे छीन लिया मैच

मोहम्मद कैफ ने ट्वीटर पर लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया अब डुप्लीकेट अश्विन और असली अश्विन का सामना करने के बीच के अंतर को जानता है. आप एक यंग प्रथम श्रेणी खिलाड़ी का सामना करके मौजूदा दौर के महान खिलाड़ियों में से एक का सामना करने के लिए तैयार नहीं हो सकते. उम्मीद है कि अब वे दिल्ली में जडेजा के डुप्लीकेट की तलाश नहीं करेंगे.'ो

आर. अश्विन से शनिवार को मैच की समाप्ति के बाद महेश पिथिया के बारे में भी सवाल पूछा गया. अश्विन ने इस दौरान खुलासा किया कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया. अश्विन ने कहा था, 'मुझे लगता है कि वह व्यक्ति लंबे समय से ऐसी बॉलिंग कर रहा है, हालांकि, मैंने इस श्रृंखला के लिए अपने एक्शन में बदलाव किया था.'

अश्विन ने आगे बताया, 'हम जानते हैं कि दौरे पर आने वाली टीम के लिए शुरुआत करना कितना मुश्किल होता है. हम यथासंभव मैच के परिदृश्य को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कंगारुओं ने जैसा किया, वैसा हम तब करेंगे जब हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. मैंने बदलाव किया और मुझे खुशी है कि यह अच्छी तरह से हुआ.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement