माइकल हसी ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, भारत के 3 दिग्गज शामिल

हसी ने कहा, मैं धोनी, संगाकारा और एबी डिविलियर्स को लेकर फंसा हुआ था, लेकिन मैंने सोचा कि धोनी और डिविलियर्स का प्रभाव सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ज्यादा रहा है जबकि संगाकारा का प्रभाव टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा रहा है.

Advertisement
Michael Hussey Michael Hussey

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल हसी ने अपनी टेस्ट की 'बेस्ट एनीमीज इलेवन' चुनी है, जिसमें भारत से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को जगह मिली है.

हसी ने सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है. मध्य क्रम की जिम्मेदारी सचिन, ब्रायन लारा, कोहली, जैक्स कैलिस और कुमार संगाकारा को दी है.

Advertisement

इरफान खान के निधन से गम में डूबे युवराज सिंह, बोले- इस दर्द और लड़ाई को मैं जानता हूं

गेंदबाजों में उन्होंने डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को चुना है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मुथैया मुरलीधरन को सौंपी है.

हसी ने 'द अनप्लेयेबल पोडकास्ट' पर कहा, 'मैं धोनी, संगाकारा और एबी डिविलियर्स को लेकर फंसा हुआ था, लेकिन मैंने सोचा कि धोनी और डिविलियर्स का प्रभाव सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ज्यादा रहा है जबकि संगाकारा का प्रभाव टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा रहा है.'

पूर्व क्रिकेटर ने बताया- नहीं चला बल्ला तो सचिन ने खुद को रूम में बंद कर लिया, फिर ठोका शतक

माइकल हसी की बेस्ट एनीमीज इलेवन: वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक कैलिस, कुमार संगाकारा, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement