धोनी 2004-2019: ऐसी रही माही के करियर की सुनहरी 'टाइमलाइन'

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2020 से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2004 में डेब्यू किया था.

Advertisement
Former India captain Mahendra Singh Dhoni quits international cricket (@CSK) Former India captain Mahendra Singh Dhoni quits international cricket (@CSK)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2020 से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2004 में डेब्यू किया था. अपने 5वें वनडे में 148 रन और फिर 5वें टेस्ट में भी 148 रन ठोक दिए और टीम इंडिया का 'भविष्य' बन गए. भारत के दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान के करियर की कुछ सुर्खियां इस प्रकार हैं -

Advertisement

दिसंबर 2004: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वनडे के जरिए धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.

अक्टूबर 2005: तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए. श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में 145 गेंदों में नाबाद 183 रन बनाए. 7 मैचों की सीरीज भारत ने 6-1 से जीती और धोनी 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे.

धोनी मैन ऑफ द सीरीज (Getty)

दिसंबर 2005: धोनी ने चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया .

सितंबर 2007: धोनी ने राहुल द्रविड़ से वनडे क्रिकेट की कप्तानी ली.

सितंबर 2007: धोनी ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार (6) के एडम गिलक्रिस्ट के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की.

-वह दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान बने. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया. धोनी ने फाइनल मैच का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे अनुभवहीन गेंदबाज से डलवाया और यह 'मास्टरस्ट्रोक' साबित हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें- धोनी के संन्यास से पहले साक्षी का वो पोस्ट, जिसने दिए थे विदाई के संकेत

अगस्त 2008: धोनी ने श्रीलंका में भारत को पहली द्विपक्षीय सीरीज में जीत दिलाई.

अगस्त 2008: धोनी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला .

नवंबर 2008: धोनी भारत के टेस्ट कप्तान बने. उन्होंने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अनिल कुंबले से कप्तानी ली.

दिसंबर 2008: धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने.

मार्च 2009: धोनी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती.

अप्रैल 2009: धोनी को भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला .

दिसंबर 2009: धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार लगातार दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.

मई 2010: धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल जीता .

अप्रैल 2011: धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 79 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता. छक्के से जीत दिलाने वाले धोनी मैन ऑफ द मैच बने.

क्रिकेट की दुनिया का 'कैप्टन कूल', टैलेंट ऐसा कि तोड़ना पड़ा था 'रूल'

मई 2011: धोनी की कप्तानी में सीएसके ने दूसरी बार आईपीएल जीता .

नवंबर 2011: भारतीय प्रादेशिक सेना ने धोनी को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया .

Advertisement

मार्च 2013: धोनी सौरव गांगुली के 49 टेस्ट में 21 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने. (60 में 27 जीते, बाद में विराट कोहली आगे निकले- 55 में 33)

जून 2013: भारत ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती .

फरवरी 2013: धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा .

मार्च 2013: धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 4- 0 से हराया .

अप्रैल 2018: धोनी को पद्म भूषण .

मई 2018: धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल जीता .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement