India vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: धर्मशाला में इससे पहले 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था.
274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए. कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए.
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए थे. डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया.
भारतीय टीम धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया. इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था.
274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए. कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए.
टॉप-5 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की. फिलहाल, भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 42 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत है.
191 के स्कोर पर भारत की आधी टीम सिमट गई है. एक रन चुराने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव रनआउट हो गए. यह वर्ल्ड कप में उनका पहला मुकाबला था. सूर्या 2 रन ही बना सके. नॉनस्ट्राइक पर विराट कोहली थे. सूर्या शॉट मारकर रन दौड़ पड़े. इस दौरान कोहली और सूर्या दोनों ही फील्डर की ओर देख रहे थे. यहीं दोनों से गलती हो गई.
भारतीय टीम ने 182 के स्कोर पर चौथा बड़ा विकेट गंवा दिया है. स्टार प्लेयर केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सेंटनर ने LBW आउट किया. मगर इसके बाद विराट कोहली ने भी अपनी 69वीं फिफ्टी पूरी की.
तीन बड़े विकेट के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम को संभाल लिया है. दोनों बड़ी पार्टनरशिप की कोशिश में जुटे हैं. फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर-140/3 (25).
भारतीय टीम को 128 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा. श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर कैच आउट हुए. ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर डेवॉन कॉन्वे ने उनका कैच लपका.
शुरुआती दो विकेट के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को संभाल लिया है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी की. भारतीय टीम का स्कोर-127/2 (21).
करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा. इसके बाद रोशनी अच्छी हुई, तो अंपायर्स ने मैच शुरू करवाया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर आए और बैटिंग शुरू की. मैच पूरे 50 ओवरों का होगा.
रोशनी के कारण मैच को 20-20 ओवरों का किया जाता है, तो भारतीय टीम को अगले 4.2 ओवरों में 24 रनों की और जरूरत रहेगी. ऐसे में यहां से भारत की जीत के आसार ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम तभी लागू होगा, जब भारतीय टीम भी कम से कम 20 ओवरों तक बल्लेबाजी कर ले.
धर्मशाला में अचानक मौसम खराब हो गया है. स्टेडियम में धुंध छा गई है. ऐसे में खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया है. मैच रुकने तक भारतीय टीम का स्कोर- 100/2 (15.4). विराट कोहली (7) और श्रेयस अय्यर (21) नाबाद हैं.
रोहित के बाद भारतीय टीम को 76 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल 26 रन बनाकर मिचेल के हाथों कैच आउट हुए. शुरुआती दोनों विकेट लोकी फर्ग्यूसन ने ही लिए.
भारतीय टीम को 71 रनों पर पहला और बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए. लोकी फर्ग्यूसन के ओवर में रोहित के बल्ले का किनारा लेकर बॉल स्टम्प पर लगी. इस तरह रोहित बोल्ड हुए.
गिल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 2 हजार वनडे रन (पारियों में)
38 - शुभमन गिल
40 - हाशिम अमला
45 - जहीर अब्बास
45 - केविन पीटरसन
45 - बाबर आजम
45 - रासी वेन डेर डुसेन
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तेज शुरुआत हुई. ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा (25) और शुभमन गिल (11) ने दमदार शुरुआत दी. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 36/0 (6).
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए. अब मैच जीतने के लिए अब भारतीय टीम के सामने 274 रनों का टारगेट है. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली.
जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने पारी के 48वें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को शिकार बनाया. हालांकि वो हैट्रिक से चूक गए.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 257 के स्कोर पर छठा और बड़ा झटका दिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्क चैपमैन को (6) शिकार बनाया.
न्यूजीलैंड की आधी टीम 243 के स्कोर पर ही सिमट गई. पांचवां झटका ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा. स्पिनर कुलदीप यादव ने फिलिप्स को 23 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 100 गेंदों में अपना शतक जड़ा. यह उनका वनडे करियर का 5वां शतक था, वहीं विश्व कप में उन्होंने पहली बार यह कारनामा किया.
कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (5) को अपना शिकार बनाया. वह कुलदीप यादव की गेंद पर LBW आउट हुए. कुलदीप का यह मैच में पहला विकेट रहा. न्यूजीलैंड का स्कोर 205/4 है.
न्यूजीलैंड ने 36 ओवर्स के खत्म होने के बाद 197/3 रन बना लिए हैं. वहीं डेरेल मिचेल (89) शतक के करीब हैं. कप्तान टॉम लेथम (5) टिके हुए हैं.
35 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड ने 187/3 का स्कोर खड़ा कर लिया है. 15 ओवर्स का खेल बाकी है. टॉम लैथम (79) और डेरेल मिचेल (5) खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने भारत को एक बार सफलता दिलाई. रचिन रवींद्र (75) रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया. रवींद्र ने 87 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा.
32 ओवर के खेल का समापन हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने 5.21 के रनरेट से 167/2 का स्कोर खड़ा कर लिया है. डेरेल मिचेल 69 (74 गेंद, 3x4 4x6) और रचिन रवींद्र 74 (82 बॉल, 6x4 1x6) टिके हुए हैं.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल (57) और रचिन रवींद्र (59) रन बनाकर टिके हुए हैं. 28 ओवर के बाद स्कोर 138/2 हो गया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबल में 25 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड ने 125/2 का स्कोर बना लिया है. डेरेल मिचेल (46) और रचिन रवींद्र (57) रन बनाकर टिके हुए हैं.
टीम इंडिया को तीसरे विकेटकी तलाश है. वहीं रचिन रविंंद्र ने अपना तीसरा वनडे अर्धशतक जड़ दिया है. कुलदीप यादव की गेंद पर उन्होंने ऐसा किया. यह न्यूजीलैंड की पारी का 23वां ओवर था.
न्यूजीलैंड ने 15 ओवर के बाद 61/ 2 का स्कोर खड़ा कर लिया है. रचिन रवींद्र 26 और डेरेल मिचेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र का कैच मोहम्मद शमी की गेंद पर 11वें ओवर में छोड़ दिया. यह मोहम्मद शमी का ओवर था. अगर यह कैच जडेजा पकड़ लेते तो न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट होता.
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया. शमी ने विल यंग (17) को बोल्ड किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 19/2 हो गया है.
IND vs NZ live Score: मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है. न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में 13 रन बना लिए हैं.
मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर डेवोन कॉन्वे को 0 पर आउट किया. श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच पकड़ा.
जसप्रीत ओवर ने मेडन से पहले ओवर की शुरुआत की. न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंंग डेवॉन कॉन्वे और विल यंग कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से पहला ओवर कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने पिछले मैच की विनिंंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. केन विलियमसन इंजर्ड हैं. वहीं टिम साउदी को मौका नहीं मिला.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.
भारत ने वर्ल्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी टीम में आ गए हैं.
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया है.
World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और भारत टॉप दो टीमें हैं. दोनों ने ही अपने 4-4 मुकाबले जीते हैं.
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं.
शुभमन गिल को सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है.
रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे करने के लिए 93 रनों की जरूरत है.
भारत जब न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगा तो तो उसके जेहन में 9 जुलाई को 2019 की सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप हार भी रहेगी. तब भारत फाइनल में पहुंचने से चूक गया था. मार्टिन गप्टिल के थ्रो पर महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर भारत के मुंह से जीत छीन ली थी. वो 18 रनों की हार हार आज भी भी तमाम क्रिकेट फैन्स को उदास कर देती है. रोहित शर्मा एंड कंपनी उस हार का बदला ब्याज सहित वसूलना चाहेगी.
वहीं भारत ICC टूर्नामेंट में 20 साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगा. क्योंकि भारत आखिरी बार न्यूजीलैंड से किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2 दशक से ज्यादा समय से नहीं जीता है. भारत ने अंतिम बार न्यूजीलैंड को 14 मार्च 2003 को सेंचुरियन में 7 विकेट से वर्ल्ड कप में हराया था.
उसके बाद से 5 बार आईसीसी इवेंट में भारत को किवियों के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है. इनमें 2007, 2016 और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल हैं. वहीं 2019 ODI वर्ल्ड कप की हार तो हर भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए गहरे घाव की तरह है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 (WTC Final 2021) में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से ही हार गई थी.
क्लिक करें: धर्मशाला में खूब गरजता है विराट का बल्ला, न्यूजीलैंड को डरा रहा होगा कोहली का ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन अब तक फिट नहीं हुए हैं. वो भी भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. यह बात टॉम लैथम ने बताई, वह विलियसमन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं. मैच से एक दिन पहले लैथम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'केन अब भी अपने अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी और भी समय लगेगा. वह टूर्नामेंट के आखिरी फेज तक फिट होकर टीम में लौटेंगे. जहां तक टिम साउदी की बात है, तो वो भारत के खिलाफ मैच में सेलेक्शन के लिए पूरी उपलब्ध रहेंगे.'
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव/आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.
India vs New Zealand head to head: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड-टू-हेड
कुल वनडे मैच: 116
भारत जीता: 58
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा: 7
टाई: 1
वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड
कुल वनडे मैच: 8
भारत जीता: 3
न्यूजीलैंड जीता: 5
भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है.