Advertisement

IND vs NZ ICC ODI World Cup 2023 Score: चेज मास्टर कोहली का तूफान... न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, धर्मशाला में रचा इतिहास

aajtak.in | 22 अक्टूबर 2023, 10:19 PM IST

India vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. रविवार (22 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली. (Getty)

हाइलाइट्स

  • वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने 5वां मैच जीता
  • धर्मशाला मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
  • विराट कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली
  • NZ- 273 (50) और IND- 274/6 (48)

India vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: धर्मशाला में इससे पहले 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था.

274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए. कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए.

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए थे. डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज

10:17 PM (2 वर्ष पहले)

धर्मशाला में सबसे बड़ा टारगेट चेज का रिकॉर्ड बना

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम धर्मशाला स्टेडियम का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया. इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था. जनवरी 2013 में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज करते हुए मैच जीता था.

10:15 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता मैच

Posted by :- Shribabu Gupta

274 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए. कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए.

9:47 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs NZ Live Score: कोहली और जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Shribabu Gupta

टॉप-5 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की. फिलहाल, भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 42 गेंदों पर 31 रनों की जरूरत है.

9:10 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम सिमटी, सूर्या रनआउट

Posted by :- Shribabu Gupta

191 के स्कोर पर भारत की आधी टीम सिमट गई है. एक रन चुराने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव रनआउट हो गए. यह वर्ल्ड कप में उनका पहला मुकाबला था. सूर्या 2 रन ही बना सके. नॉनस्ट्राइक पर विराट कोहली थे. सूर्या शॉट मारकर रन दौड़ पड़े. इस दौरान कोहली और सूर्या दोनों ही फील्डर की ओर देख रहे थे. यहीं दोनों से गलती हो गई.

Advertisement
9:04 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को चौथा झटका, कोहली ने जमाई फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 182 के स्कोर पर चौथा बड़ा विकेट गंवा दिया है. स्टार प्लेयर केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सेंटनर ने LBW आउट किया. मगर इसके बाद विराट कोहली ने भी अपनी 69वीं फिफ्टी पूरी की.

8:27 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-राहुल ने संभाला मोर्चा

Posted by :- Shribabu Gupta

तीन बड़े विकेट के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय टीम को संभाल लिया है. दोनों बड़ी पार्टनरशिप की कोशिश में जुटे हैं. फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर-140/3 (25).

8:13 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को तीसरा झटका, Shreyas Iyer Out

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 128 के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा. श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर कैच आउट हुए. ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर डेवॉन कॉन्वे ने उनका कैच लपका.

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-श्रेयस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Shribabu Gupta

शुरुआती दो विकेट के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को संभाल लिया है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी की. भारतीय टीम का स्कोर-127/2 (21).

7:49 PM (2 वर्ष पहले)

करीब 10 मिनट बाद मैच फिर शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा. इसके बाद रोशनी अच्छी हुई, तो अंपायर्स ने मैच शुरू करवाया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मैदान पर आए और बैटिंग शुरू की. मैच पूरे 50 ओवरों का होगा.

Advertisement
7:48 PM (2 वर्ष पहले)

डकवर्थ लुईस नियम के लिए 20 ओवर का खेल जरूरी

Posted by :- Shribabu Gupta

रोशनी के कारण मैच को 20-20 ओवरों का किया जाता है, तो भारतीय टीम को अगले 4.2 ओवरों में 24 रनों की और जरूरत रहेगी. ऐसे में यहां से भारत की जीत के आसार ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम तभी लागू होगा, जब भारतीय टीम भी कम से कम 20 ओवरों तक बल्लेबाजी कर ले.

7:42 PM (2 वर्ष पहले)

खराब रोशनी के कारण मैच रुका

Posted by :- Shribabu Gupta

धर्मशाला में अचानक मौसम खराब हो गया है. स्टेडियम में धुंध छा गई है. ऐसे में खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया है. मैच रुकने तक भारतीय टीम का स्कोर- 100/2 (15.4). विराट कोहली (7) और श्रेयस अय्यर (21) नाबाद हैं.

7:29 PM (2 वर्ष पहले)

लाइव मैच में कोहली-रोहित के बीच तीखी बहस!

Posted by :- Shribabu Gupta

लाइव मैच में भिड़ गए कोहली और रोहित! जमकर हुआ विवाद, VIDEO

7:28 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका, Shubman Gill Out

Posted by :- Shribabu Gupta

रोहित के बाद भारतीय टीम को 76 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल 26 रन बनाकर मिचेल के हाथों कैच आउट हुए. शुरुआती दोनों विकेट लोकी फर्ग्यूसन ने ही लिए.

7:19 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को बड़ा झटका, Rohit Sharma Out

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 71 रनों पर पहला और बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए. लोकी फर्ग्यूसन के ओवर में रोहित के बल्ले का किनारा लेकर बॉल स्टम्प पर लगी. इस तरह रोहित बोल्ड हुए.

Advertisement
7:05 PM (2 वर्ष पहले)

Shubman Gill: गिल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Posted by :- Shribabu Gupta

गिल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 2 हजार वनडे रन (पारियों में)

38 - शुभमन गिल
40 - हाशिम अमला
45 - जहीर अब्बास
45 - केविन पीटरसन
45 - बाबर आजम
45 - रासी वेन डेर डुसेन

6:58 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs NZ Live Score: भारतीय टीम की दमदार शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तेज शुरुआत हुई. ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा (25) और शुभमन गिल (11) ने दमदार शुरुआत दी. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 36/0 (6).

6:03 PM (2 वर्ष पहले)

शमी ने झटके 5 विकेट, भारत के सामने 274 रनों का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 273 रन बनाए. अब मैच जीतने के लिए अब भारतीय टीम के सामने 274 रनों का टारगेट है. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली.

जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सके. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया.

5:54 PM (2 वर्ष पहले)

शमी ने एक ओवर में झटके दो बड़े विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने पारी के 48वें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी को शिकार बनाया. हालांकि वो हैट्रिक से चूक गए.

5:47 PM (2 वर्ष पहले)

कीवी टीम को लगा छठा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 257 के स्कोर पर छठा और बड़ा झटका दिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्क चैपमैन को (6) शिकार बनाया.

Advertisement
5:35 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की आधी टीम सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड की आधी टीम 243 के स्कोर पर ही सिमट गई. पांचवां झटका ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा. स्पिनर कुलदीप यादव ने फिलिप्स को 23 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया.

5:13 PM (2 वर्ष पहले)

डेरेल म‍िचेल ने जड़ा पांचवां शतक, वर्ल्ड कप में पहला

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने 100 गेंदों में अपना शतक जड़ा. यह उनका वनडे कर‍ियर का 5वां शतक था, वहीं व‍िश्व कप में उन्होंने पहली बार यह कारनामा किया.  

4:57 PM (2 वर्ष पहले)

कुलदीप यादव को म‍िला मैच का पहला व‍िकेट, भारत ने झटका चौथा व‍िकेट

Posted by :- Krishan Kumar

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (5) को अपना श‍िकार बनाया. वह कुलदीप यादव की गेंद पर LBW आउट हुए. कुलदीप का यह मैच में पहला व‍िकेट रहा. न्यूजीलैंड का स्कोर 205/4 है.  

 

4:51 PM (2 वर्ष पहले)

14 ओवर्स का खेल बाकी, न्यूजीलैंड ने बनाए 197/3

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूजीलैंड ने 36 ओवर्स के खत्म होने के बाद 197/3 रन बना ल‍िए हैं. वहीं डेरेल म‍िचेल (89) शतक के करीब हैं. कप्तान टॉम लेथम (5) ट‍िके हुए हैं. 

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 187/3

Posted by :- Krishan Kumar

35 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड ने 187/3 का स्कोर खड़ा कर ल‍िया है. 15 ओवर्स का खेल बाकी है. टॉम लैथम (79) और डेरेल म‍िचेल (5) खेल रहे हैं. 

Advertisement
4:42 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को म‍िली तीसरी सफलता, रवींद्र हुए आउट

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद शमी ने भारत को एक बार सफलता द‍िलाई. रच‍िन रवींद्र (75) रन बनाकर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया. रवींद्र ने 87 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. 

4:30 PM (2 वर्ष पहले)

32 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 167/2

Posted by :- Krishan Kumar

32 ओवर के खेल का समापन हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने 5.21 के रनरेट से 167/2 का स्कोर खड़ा कर ल‍िया है. डेरेल म‍िचेल 69 (74 गेंद, 3x4 4x6) और रचिन रवींद्र 74 (82 बॉल, 6x4 1x6) ट‍िके हुए हैं. 

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संभाली पारी, 138/2 (28 ओवर्स)

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल म‍िचेल (57) और रच‍िन रवींद्र (59) रन बनाकर ट‍िके हुए हैं. 28 ओवर के बाद स्कोर 138/2 हो गया है. 

3:57 PM (2 वर्ष पहले)

25 ओवर का खेल हुआ पूरा, न्यूजीलैंड का स्कोर 125/2

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबल में 25 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड ने 125/2 का स्कोर बना ल‍िया है. डेरेल म‍िचेल (46) और रच‍िन रवींद्र (57) रन बनाकर ट‍िके हुए हैं. 

3:48 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के गेंदबाज व‍िकेट को तरसे, रच‍िन रवींद्र का पचासा

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया को तीसरे व‍िकेटकी तलाश है. वहीं रच‍िन रव‍िंंद्र ने अपना तीसरा वनडे अर्धशतक जड़ द‍िया है. कुलदीप यादव की गेंद पर उन्होंने ऐसा किया. यह न्यूजीलैंड की पारी का 23वां ओवर था.   

Advertisement
3:19 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का स्कोर 15 ओवर में 61/ 2

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूजीलैंड ने 15 ओवर के बाद 61/ 2  का स्कोर खड़ा कर ल‍िया है. रच‍िन रवींद्र 26 और डेरेल म‍िचेल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

रवींद्र जडेजा ने छोड़ा रच‍िन रवींद्र का कैच

Posted by :- Krishan Kumar

रवींद्र जडेजा ने रच‍िन रवींद्र का कैच मोहम्मद शमी की गेंद पर 11वें ओवर में छोड़ द‍िया. यह मोहम्मद शमी का ओवर था. अगर यह कैच जडेजा पकड़ लेते तो न्यूजीलैंड का तीसरा व‍िकेट होता.   

2:42 PM (2 वर्ष पहले)

शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली ही गेंद पर ल‍िया व‍िकेट

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली ही गेंद पर व‍िकेट ल‍िया. शमी ने व‍िल यंग (17) को बोल्ड किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 19/2 हो गया है. 

2:32 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के गेंदबाजों ने कसा श‍िकंजा, 6 ओवर में 13 रन

Posted by :- Krishan Kumar

IND vs NZ live Score: मोहम्मद स‍िराज और जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड पर श‍िकंजा कस दिया है. न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में 13 रन बना ल‍िए हैं. 

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

मोहम्मद स‍िराज ने द‍िलाई भारत को पहली सफलता

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद स‍िराज ने भारत को पहली सफलता द‍िलाई. उन्होंने न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर डेवोन कॉन्वे को 0 पर आउट किया. श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच पकड़ा.  

Advertisement
2:05 PM (2 वर्ष पहले)

जसप्रीत बुमराह ने फेंका मेडन ओवर

Posted by :- Krishan Kumar

जसप्रीत ओवर ने मेडन से पहले ओवर की शुरुआत की. न्यूजीलैंड की ओर से ओपन‍िंंग  डेवॉन कॉन्वे और विल यंग कर रहे हैं. 

2:00 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने शुरू की बल्लेबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से पहला ओवर कर रहे हैं. 

1:44 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के ख‍िलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11, व‍िल‍ियमसन और साउदी बाहर

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूजीलैंड ने प‍िछले मैच की व‍िन‍िंंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. केन व‍िल‍ियमसन इंजर्ड हैं. वहीं टिम साउदी को मौका नहीं म‍िला.  

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

1:37 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने वर्ल्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी टीम में आ गए हैं. 

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी 

1:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने टॉस जीता और फील्ड‍िंग करने का फैसला किया है. 

Advertisement
1:26 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Posted by :- Krishan Kumar

 World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और भारत टॉप दो टीमें हैं. दोनों ने ही अपने 4-4 मुकाबले जीते हैं. 

1:07 PM (2 वर्ष पहले)

आज भारत के कोहली, रोहित और गिल रचेंगे ये 3 इत‍िहास 

Posted by :- Krishan Kumar

विराट कोहली सच‍िन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं. 
शुभमन ग‍िल को सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के ल‍िए 14 रनों की जरूरत है. 
रोह‍ित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे करने के लिए 93 रनों की जरूरत है. 

1:04 PM (2 वर्ष पहले)

2019 वर्ल्ड की हार का बदला लेगी टीम इंडिया

Posted by :- Krishan Kumar

भारत जब न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ धर्मशाला में खेलेगा तो तो उसके जेहन में 9 जुलाई को 2019 की सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप हार भी रहेगी. तब भारत फाइनल में पहुंचने से चूक गया था. मार्ट‍िन गप्ट‍िल के थ्रो पर महेंद्र सिंह धोनी को आउट कर भारत के मुंह से जीत छीन ली थी. वो 18 रनों की हार हार आज भी भी तमाम क्रिकेट फैन्स को उदास कर देती है. रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी उस हार का बदला ब्याज सह‍ित वसूलना चाहेगी. 

वहीं भारत ICC टूर्नामेंट में 20 साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगा. क्योंकि भारत आख‍िरी बार न्यूजीलैंड से किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2 दशक से ज्यादा समय से नहीं जीता है. भारत ने अंत‍िम बार न्यूजीलैंड को 14 मार्च 2003 को सेंचुरियन में 7 विकेट से वर्ल्ड कप में हराया था.

उसके बाद से 5 बार आईसीसी इवेंट में भारत को क‍िव‍ियों के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है. इनमें 2007, 2016 और 2021 का टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल हैं. वहीं 2019 ODI वर्ल्ड कप की हार तो हर भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए गहरे घाव की तरह है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2021 (WTC Final 2021) में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से ही हार गई थी. 

1:01 PM (2 वर्ष पहले)

धर्मशाला में रोह‍ित शर्मा का रिकॉर्ड नहीं है शानदार

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें:  धर्मशाला में खूब गरजता है विराट का बल्ला, न्यूजीलैंड को डरा रहा होगा कोहली का ये रिकॉर्ड

1:00 PM (2 वर्ष पहले)

केन व‍िल‍ियमसन नहीं खेलेंगे भारत के ख‍िलाफ, साउदी हुए फ‍िट

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूजीलैंड के न‍ियम‍ित कप्तान केन विलियमसन अब तक फिट नहीं हुए हैं. वो भी भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. यह बात टॉम लैथम ने बताई, वह विलियसमन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे हैं. मैच से एक दिन पहले लैथम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'केन अब भी अपने अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी और भी समय लगेगा. वह टूर्नामेंट के आखिरी फेज तक फिट होकर टीम में लौटेंगे. जहां तक टिम साउदी की बात है, तो वो भारत के खिलाफ मैच में सेलेक्शन के लिए पूरी उपलब्ध रहेंगे.'

Advertisement
12:57 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ संभाव‍ित प्लेइंग 11 

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की संभाव‍ित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव/आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

12:57 PM (2 वर्ष पहले)

आज के मैच के ल‍िए न्यूजीलैंड की संभाव‍ित प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

न्यूजीलैंड की संभाव‍ित प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

12:56 PM (2 वर्ष पहले)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैचों का ओवरऑल रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

India vs New Zealand head to head: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड-टू-हेड

कुल वनडे मैच: 116
भारत जीता: 58
न्यूजीलैंड जीता: 50
बेनतीजा: 7
टाई: 1

वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड

कुल वनडे मैच: 8
भारत जीता: 3
न्यूजीलैंड जीता: 5

12:55 PM (2 वर्ष पहले)

INDIA vs NEW ZEALAND मैच की लाइव कवरेज

Posted by :- Krishan Kumar

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले की लाइव कवरेज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है.