आंद्रे रसेल की बैटिंग को लेकर खुश हुए कप्तान कार्तिक, दिया ये बयान

केकेआर की टीम मंगलवार को शुरू से ही दबाव में थी क्योंकि क्रिस लिन और सुनील नरेन पांच गेंद के अंदर पवेलियन लौट गए थे. 11वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के 47 रन पर छह विकेट झटक लिए थे.

Advertisement
Andre Russell Andre Russell

aajtak.in

  • ,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल ने मैच के दौरान काफी परिपक्वता दिखाई, हालांकि टीम को इसमें हार का मुंह देखना पड़ा. केकेआर की टीम मंगलवार को शुरू से ही दबाव में थी क्योंकि क्रिस लिन और सुनील नरेन पांच गेंद के अंदर पवेलियन लौट गए थे. 11वें ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के 47 रन पर छह विकेट झटक लिए थे.

Advertisement

इसके बाद जमैका के इस खिलाड़ी ने धुंआधार बल्लेबाजी की और पांच चौके व तीन छक्के से नाबाद 50 रन की पारी खेली. उन्होंने अकेले दम पर टीम को 108 रन तक पहुंचाया जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. कार्तिक ने मंगलवार रात को सात विकेट से मिली हार के बाद कहा, ‘रसेल को श्रेय जाता है, उन्होंने काफी परिपक्वता दिखाई और वह जिस तरह से खेल रहा है, उससे मैं खुश हूं. हमने इतने छोटे से स्कोर का बचाव करने की पूरी कोशिश की, विशेषकर गीली गेंद से स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया.’

पंड्या और राहुल ने लोकपाल के पास दर्ज कराया बयान, जल्द होगा फैसला

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से इतना अच्छा स्कोर नहीं बना था. इस तरह के मैच पेचीदा होते हैं, आपको नहीं पता होता कि कितना स्कोर बनाया जाए तथा ओस और अन्य चीजों से कितना प्रभाव पड़ेगा. लेकिन जब आप मैच खत्म करते हो तो आपको लगता है कि आपको 20 और रन बनाने चाहिए थे.’ आपको बता दें कि दीपक चाहर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई. चाहर (20 रन पर तीन विकेट), हरभजन सिंह (15 रन पर दो विकेट), इमरान ताहिर (21 रन पर दो विकेट) और रवींद्र जडेजा (17 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी जो मौजूदा सत्र का तीसरा न्यूनतम स्कोर है.

Advertisement

सुपरकिंग्स ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 43) और अंबति रायडू (21) के बीच तीसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की. डु प्लेसिस ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे. केदार जाधव आठ रन बनाकर नाबाद रहे. आंद्रे रसेल केकेआर के शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 44 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर केकेआर के बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने हालांकि गैर जिम्मेदाराना शॉट भी खेले जिससे टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इस जीत से सुपरकिंग्स की टीम छह मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. नाइट राइडर्स की छह मैचों में यह दूसरी हार है और टीम आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement