ओवल टेस्ट में 97 साल पुराना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं राहुल

केएल राहुल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. जो 1920-21 की एशेज सीरीज के दौरान बना था.

Advertisement
केएल राहुल केएल राहुल

तरुण वर्मा

  • लंदन (इंग्लैंड),
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहे केएल राहुल फील्डिंग के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. ओवल टेस्ट में केएल राहुल ने पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड का कैच लपककर मौजूदा सीरीज में 13 कैच पूरे कर लिए हैं.

इसके साथ ही राहुल ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावसकर सीरीज के दौरान 13 कैच लपके थे.

Advertisement

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम है, जिन्होंने 1920-21 की एशेज सीरीज के दौरान 15 कैच लपके थे. ऐसे में राहुल 97 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं.

राहुल के पास मौका

जैक ग्रेगरी के बाद से कई खिलाड़ी उनके पास तक पहुंचे लेकिन कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया. इस सूची में 14 कैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया के ही ग्रेग चैपल दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 1974-75 की एशेज सीरीज में 14 कैच लपके थे.

केएल राहुल अगर इंग्लैंड की दूसरी पारी में 2 या उससे ज्यादा कैच लपकते हैं तो वह यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के लिए अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रहे एलिस्टेयर कुक ने भी इस सीरीज में अभी तक 13 कैच लपके हैं.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा लपकने वालों बात करें तो इस फेहरिस्त में राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं. द्रविड़ ने 164 मैचों में 210 कैच लिए हैं. दूसरे पायदान पर महेला जयवर्धने के नाम 149 मैचों में 205 कैच थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement