करुणानिधि को था क्रिकेट से बेहद लगाव, सचिन-धोनी के थे फैन

एम. करुणानिधि को करीब से जानने वाले लोगों के मुताबिक उन्हें क्रिकेट में खासी दिलचस्पी थी, मैच देखने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम भी जाया करते थे.

Advertisement
सचिन की बायोग्राफी पढ़ते करुणानिधि (फाइल फोटो) सचिन की बायोग्राफी पढ़ते करुणानिधि (फाइल फोटो)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम. करुणानिधि के निधन पर शोक की लहर दौड़ पड़ी. डीएमके प्रमुख ने 94 साल की उम्र में मंगलवार को अंतिम सांस ली.

करुणानिधि राजनीति में आने से पहले तमिल सिनेमा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके थे. वहां उनकी पहचान एक धुरंधर पटकथा लेखक के रूप में थी. बहुमुखी प्रतिभा के धनी करुणानिधि के समर्थक उन्हें 'कलाईन्यर' यानी 'कला का विद्वान' कहते हैं.

Advertisement

तमिल सिनेमा से राजनीति में कदम रखने वाले करुणानिधि को खेलों से बेहद लगाव था, खासकर क्रिकेट से. करुणानिधि एक उत्साही क्रिकेट प्रशंसक थे, जो इस खेल की अच्छी समझ रखते थे और मैच अपडेट्स पर उनकी नजर होती थी.

इस साल मार्च में अपने बेटे एमके स्टालिन के जन्मदिन पर परपोते के साथ उनका 'इनडोर क्रिकेट' खेलना वायरल हुआ था.

उनकी बेटी कनिमोझी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद टेलीविजन पर क्रिकेट देखने के लिए समय निकाल ही लेते थे. उन्हें अपने सहयोगियों के साथ लाइव मैच देखना बहुत पसंद था.

कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी जैसे सितारे उनके पसंदीदा थे. वर्ल्ड कप -2011 की विजेता भारतीय टीम को उन्होंने 3 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया था. साथ ही उन्होंने टीम में शामिल तमिलनाडु के एकमात्र खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को अलग से एक करोड़ रुपये से सम्मानित किया था.

Advertisement

2014 में रिलीज हुई सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी 'प्लेइंग इट माय वे' पढ़ने के बाद करुणानिधि ने मुंबई के इस महान क्रिकेटर को बधाई दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement